You are currently viewing Dog Bite Treatment: कुत्ता काट ले तो तुरंत क्या करें, क्या न करें, जानें ये 5 जरूरी कदम

Dog Bite Treatment: कुत्ता काट ले तो तुरंत क्या करें, क्या न करें, जानें ये 5 जरूरी कदम


Last Updated:

Dog Bite Treatment: अजमेर में कुत्ते के काटने की घटनाओं के बीच डॉ. हर्ष गगवानी ने स्पष्ट किया कि समय पर सही इलाज से रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है.

अजमेर. कुत्ते के काटने की घटनाएं अक्सर अचानक होती हैं और लोग घबरा जाते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि अगर कुत्ता काट ले तो तुरंत क्या करना चाहिए? एंटी रेबीज की सुई कहां लगवानी चाहिए? सही समय पर इलाज मिलने से रेबीज जैसे गंभीर मामले को टाला जा सकता है.

कुत्ता काटे तो इन चीजों को नहीं करना चाहिए
पशु चिकित्सक हर्ष गगवानी ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि कुत्ते के काटने पर डॉक्टर को दिखाने से पहले कुछ खास चीजें नहीं करनी चाहिए, जैसे घाव पर हल्दी-मिर्च, कास्टिक पाउडर, चूना या तारपीन का तेल लगाना. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

डॉ. गगवानी आगे बताते हैं कि यदि किसी को कुत्ता काट ले तो सबसे पहले घबराना नहीं चाहिए. तुरंत ही जिस स्थान पर कुत्ते ने काटा है, उसे साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए. यह प्रक्रिया संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम कर देती है. इसके बाद बिना समय गंवाए नजदीकी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाना और एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है.

एंटी रेबीज का उपचार एक निश्चित शेड्यूल के अनुसार किया जाता है. इसमें कुल पांच डोज शामिल होते हैं. पहला डोज काटने के तुरंत बाद टेटनस इंजेक्शन के साथ लगाया जाता है. दूसरा डोज तीन दिन बाद, तीसरा सातवें दिन, चौथा 14वें दिन और पांचवां यानी अंतिम डोज 28वें दिन लगाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि बीच में उपचार अधूरा छोड़ने से रेबीज का खतरा बढ़ जाता है.

इन जगहों पर मुफ्त लगाए जाते हैं रेबीज के इंजेक्शन
डॉ. हर्ष गगवानी ने यह भी बताया कि अजमेर में कई सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, आदेश नगर स्थित सेटेलाइट अस्पताल और आसपास की डिस्पेंसरियों में रेबीज के इंजेक्शन मुफ्त लगाए जाते हैं.

authorimg

निखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Dog Bite: कुत्ता काट ले तो तुरंत क्या करें, क्या न करें, जानें ये 5 जरूरी कदम



Source link

Leave a Reply