You are currently viewing UP SI Exam 2025: अगर चाहिए दरोगा वाली वर्दी… तो करें 4 अचूक टिप्स पर फोकस!

UP SI Exam 2025: अगर चाहिए दरोगा वाली वर्दी… तो करें 4 अचूक टिप्स पर फोकस!


Last Updated:

UP Police SI Preparation: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी को लेकर युवा कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. तैयारी के सही तरीके और रणनीतियों को अपनाकर ही सफलता मिलती है. इस दौरान छात्र अगर 4 अचूक टिप्स पर फोकस करें तो दरोगा वाली वर्दी जरूर मिलेगी.

आजमगढ़ : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो युवा यूपी पुलिस की खाकी पहनने का सपना देख रहे हैं, वे इस परीक्षा की तैयारी में पूरी मेहनत और समर्पण के साथ जुटे हैं. जानकारी के अनुसार, UP SI की परीक्षा आगामी नवंबर–दिसंबर में आयोजित की जाएगी. 4543 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा में सफल होने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि सही रणनीति और स्मार्ट स्टडी प्लान की भी जरूरत होगी, जिससे अंतिम समय में सिलेबस के सभी विषयों को कवर किया जा सके.

आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एसआई की परीक्षा में कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो चार मुख्य विषयों से होंगे. इनमें गणित (मैथ्स) से 40 प्रश्न, जनरल स्टडीज (GS) से 40 प्रश्न, सामान्य हिंदी से 40 प्रश्न और रीजनिंग से 40 प्रश्न शामिल हैं. ऐसे में छात्रों को इन 4 विषयों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.आजमगढ़ के कोचिंग संस्थान दिशा कोचिंग के शिक्षक कौशल सिंह का कहना है कि परीक्षा की तैयारी की शुरुआत सिलेबस को समझने से करनी चाहिए. यदि अभ्यर्थी अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार और विषयों की जटिलता को समझते हुए तैयारी करें, तो वे अपनी ऊर्जा और समय का सही उपयोग कर पाएंगे. इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक मिलेंगे, यानी परीक्षा कुल 400 अंक की होगी. नेगेटिव मार्किंग नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को ध्यानपूर्वक प्रश्न हल करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर सही हो.

मॉक टेस्ट और सेल्फ स्टडी से मिलेगी सफलता
कौशल सिंह का मानना है कि केवल कोचिंग में क्लास लेने से ही परीक्षा पास करना संभव नहीं है. इसके लिए सेल्फ स्टडी भी उतनी ही जरूरी है. नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने और सेल्फ स्टडी करने से छात्रों को अपने कमजोर हिस्सों का पता चलता है, जिससे वे उन क्षेत्रों पर अधिक मेहनत करके सुधार कर सकते हैं. छात्रों के लिए अधिक से अधिक अभ्यास उनकी एक्यूरेसी को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके लिए उन्हें प्रीवियस ईयर के प्रश्न पत्र भी हल करने चाहिए, जिससे वे परीक्षा के पैटर्न और प्रश्न पूछे जाने के तरीकों को आसानी से समझ सकें.

मैथ्स के लिए प्रैक्टिस जरूरी
कौशल सिंह का कहना है कि हिंदी भाषी क्षेत्रों के बच्चों के लिए गणित सबसे चुनौतीपूर्ण विषय होता है. इसलिए इन्हें क्लास के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर के प्रश्न हल करना बेहद आवश्यक है. बच्चों को स्पीड और सटीकता बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट सीरीज देने की सलाह दी जाती है, जिससे कठिन प्रश्नों को हल करने में आत्मविश्वास भी बढ़े.

जीएस में कॉन्सेप्ट पर करें फोकस
कौशल सिंह का कहना है कि बच्चों में जनरल स्टडीज (GS) को लेकर सबसे बड़ी चिंता इसके कॉन्सेप्ट न समझ पाने की वजह से होती है. आज की परीक्षा में वन लाइनर सवालों की बजाय कॉन्सेप्ट आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में बच्चों के लिए GS के लिए बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर करना बेहद जरूरी है, ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके. करंट अफेयर और जीएस से जुड़े प्रश्नों की तैयारी के लिए छात्रों को प्रतिदिन अखबार पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. इसके साथ ही समसामयिक पत्रिकाएं जैसे प्रतियोगिता दर्पण या मासिक मैगज़ीन का सहारा लेने से भी मदद मिलती है. रोजाना थोड़ी-थोड़ी प्रैक्टिस से छात्र इन विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं.

authorimg

मृत्‍युंजय बघेल

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

homecareer

UP SI Exam 2025: अगर चाहिए दरोगा वाली वर्दी… तो करें 4 अचूक टिप्स पर फोकस!



Source link

Leave a Reply