Last Updated:
Texas Indian Death: डलास में पेट्रोल पंप पर काम करते समय चंद्रशेखर पोल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हैदराबाद के बीआरएस विधायक सुधीर रेड्डी और टी हरीश राव ने हैदराबाद में परिवार से मिलकर संवेदना जताई.
पीड़ित की पहचान आंध्र प्रदेश के पोले चंद्रशेखर के रूप में हुई है. (फाइल फोटो)टेक्सास: हैदराबाद के एक 27 वर्षीय भारतीय छात्र की कथित तौर पर अमेरिका के डलास में एक पेट्रोल पंप पर काम करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीड़ित चंद्रशेखर पोल, हैदराबाद से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2023 में अमेरिका चले गए थे. उन्होंने हाल ही में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की थी और पेट्रोल पंप पर पार्ट टाइम काम करते हुए किसी फुल टाइम रोजगार की तलाश में थे.
गोलीबारी नाइट शिफ्ट के दौरान हुई, जब एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलीबारी की. घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है क्योंकि जांच जारी है. पोल के परिवार ने भारत सरकार से उनके पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने में सहायता की अपील की है. हैदराबाद में, बीआरएस विधायक सुधीर रेड्डी और पूर्व मंत्री टी हरीश राव ने परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की.
चंद्रशेखर डेंटन स्थित नॉर्थ टेक्सास विश्वविद्यालय से ‘डेटा एनालिटिक्स’ में पोस्टग्रजुएट की पढ़ाई कर रहे थे. डलास पुलिस विभाग ने कहा कि मामले की जांच जारी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस दुखद घटना से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं.’ डलास काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय शव का पोस्टमार्टम कर रहा है. डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाना अभी बाकी है, जो शव को स्वदेश भेजे जाने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि गोलीबारी चोरी की वारदात के दौरान हुई थी.
ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (सीजीआई) स्थानीय अधिकारियों और पीड़ित परिवार के साथ लगातार संपर्त में है. महावाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें स्थानीय अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करना और आवश्यक कागजी कार्रवाई में तेजी लाना शामिल है.’
एक ऑनलाइन पोस्ट में, राव ने इस हत्या को एक “दुखद” घटना बताया और सरकार से छात्र के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने लिखा, “माता-पिता जिस दर्द से गुज़र रहे हैं, यह जानकर कि उनका बेटा, जिसके बारे में उन्हें लगता था कि वह बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा, अब नहीं रहा, वह बेहद दुखद है.” उन्होंने आगे कहा, “हम, बीआरएस की ओर से, राज्य सरकार से मांग करते हैं कि चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उसके गृहनगर पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाए.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें



