Last Updated:
Patna Mahavir Cancer Institute: महावीर कैंसर संस्थान पटना में पहली बार VABB मशीन लगाई गई है, जिससे स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान और बिना सर्जरी ट्यूमर हटाना संभव हो सकेगा. इसकी फीस बहुत ही कम रखी ग
ब्रेस्ट कैंसर की पहचान अब मिनटों में पटना: बिहार की राजधानी पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान ने महिलाओं के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है. संस्थान में अब स्तन कैंसर की शुरुआती अवस्था में पहचान के लिए वैक्यूम असिस्टेड ब्रेस्ट बायोप्सी (VABB) नामक अत्याधुनिक मशीन इंस्टॉल कर दी गई है. करीब 52 लाख रुपये की इस मशीन से अब स्तन में मौजूद बेहद छोटी गांठों या ट्यूमर की सटीक जांच की जा सकेगी. यह पता लगाया जा सकेगा कि कहीं यह गांठ कि कैंसरग्रस्त है या नहीं.
इस संस्थान के निदेशक डॉ. विश्वजीत सान्याल ने दावा किया है कि यह तकनीक बिहार में पहली बार शुरू की गई है. इसमें विशेष सुई और वैक्यूम सिस्टम की मदद से स्तन से टिश्यू का नमूना लिया जाता है. प्रक्रिया लोकल एनेस्थेसिया में की जाती है. इसमें केवल 30 से 35 मिनट का समय लगता है. सबसे बड़ी बात यह है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह पूरी प्रक्रिया डे-केयर बेसिस पर की जाती है. यानी जांच के बाद मरीज उसी दिन घर जा सकता है.
बिना सर्जरी के भी हटेगा ट्यूमर
उन्होंने बताया कि इस तकनीक से 3 से 5 सेंटीमीटर तक के ट्यूमर को बिना सर्जरी के पूरी तरह हटाया जा सकता है. यह न सिर्फ सुरक्षित और दर्द रहित है, बल्कि इससे मरीज को ओपन बायोप्सी जैसी जटिल प्रक्रिया से भी बचाया जा सकता है.
अब तक छोटे आकर वाले गांठों को पहचानना था मुश्किल
डॉ. सान्याल ने बताया कि अब तक इस्तेमाल होने वाली सामान्य जांच तकनीकों से छोटे आकार की गांठों में कैंसर है या नहीं, यह पता लगाना मुश्किल था, लेकिन इस नई तकनीक से अब बहुत ही शुरुआती अवस्था में कैंसर की पहचान संभव है. इससे इलाज आसान और सफल हो जाता है.
प्राइवेट में लगता है ज्यादा खर्च
हालांकि इस बायोप्सी प्रक्रिया की लागत अधिक है, लेकिन महावीर मंदिर ट्रस्ट ने इसे आम लोगों की पहुंच में लाने के लिए शुल्क काफी कम रखा है. डॉ. सान्याल के अनुसार, आज स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर बन चुका है. 40 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं में लगभग 20 प्रतिशत गांठें कैंसरग्रस्त पाई जाती हैं. उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी प्रकार की गांठ या बदलाव महसूस होने पर देर न करें और तुरंत जांच कराएं.
अक्टूबर महीने में विशेष स्क्रीनिंग कैंप
अक्टूबर महीना ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है. इसी अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान ने ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसमें महिलाएं सीधे संस्थान में जाकर या फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें



