You are currently viewing Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज का नया धमाका! पहले से भी कम कीमत में लॉन्च किया नया स्कूटर; रेंज भी ज्यादा, स्मार्टफोन से होगा कनेक्ट

Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज का नया धमाका! पहले से भी कम कीमत में लॉन्च किया नया स्कूटर; रेंज भी ज्यादा, स्मार्टफोन से होगा कनेक्ट


नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक नए वैरिएंट को लॉन्च किया है. इसे चेतक ब्लू 3202 के नाम से लाया गया है. बजाज चेतक ब्लू 3202 का डिजाइन और हार्डवेयर अन्य वेरिएंट के समान है, लेकिन यह 3.2kWh की बैटरी द्वारा संचालित है, जिसकी रेंज 137 किमी क्लेम की गई है. वहीं इसकी अधिकतम टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है.

बता दें कि चेतक का नया मॉडल पुराने की तुलना में 8,000 रुपये सस्ता है. वहीं इसमें पहले केवल 126 किलोमीटर की रेंज ही मिलती थी, जो अब बढ़कर 137 किमी हो गई है. चेतक ब्लू 3202 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,018 रुपये तय की गई है.

एडवांस फीचर्स से है लैस
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स का कम्पलीट पैकेज मिलता है. इसमें सिंगल राइडिंग मोड के साथ एक डिजिटल स्क्रीन और सीमित स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है. लेकिन अगर आप अतिरिक्त 5,000 रुपये देकर TecPac चुनते हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पोर्ट्स राइडिंग मोड, हिल होल्ड, रिवर्स मोड और कनेक्टिविटी विकल्पों तक पूरी पहुंच मिलती है.

बजाज ने चेतक ब्लू 3202 को दोनों तरफ मोनोशॉक और फ्रंट डिस्क के साथ रियर ड्रम ब्रेक से लैस किया है. आप इसे चार रंगों – मैट कोर्स ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटैलिक में खरीद सकते हैं. मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Ather Rizta और Ola S1 Pro से होगा.

Tags: Auto News, Electric Scooter, Electric Vehicles



Source link

Leave a Reply