फ्रेंच कार निर्माता भारत में कम सेल्स से जूझ रही है.बसाल्ट कूपे बनी कंपनी की बेस्ट परफाॅर्मिंग कार.अगस्त 2024 में 579 यूनिट्स बसाल्ट की हुई सेल.
नई दिल्ली. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) की अब तक भारत में स्थिति बहुत मजबूत नहीं रही है. बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा था कि कंपनी भारतीय बाजार में अपना संचालन बंद कर सकती है, क्योंकि उसकी बिक्री लगातार गिर रही थी. लेकिन अब बसाल्ट एसयूवी (Citroen Basalt) ने कंपनी की बिक्री में नई जान डालते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. अगस्त 2024 में इसकी जबरदस्त बिक्री ने कंपनी का कुल बिक्री आंकड़ा 1,200 यूनिट से पार कर दिया है.
बसाल्ट में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं. पहला एक नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क देता है. यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 108 बीएचपी पॉवर और 195 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. भारत में इसका मुकाबला टाटा कर्व के साथ-साथ मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडलों से है. अब आइए, एक नजर डालते हैं कंपनी की बिक्री रिपोर्ट पर.

अगस्त में सबसे ज्यादा हुई सिट्रोएन की सेल्स
ऊपर दिए गए चार्ट में सिट्रोएन की पिछले 6 महीनों की बिक्री रिपोर्ट दर्शाई गई है, जिससे यह साफ है कि जैसे ही बेसाल्ट एसयूवी लॉन्च हुई, कंपनी की बिक्री में जोरदार उछाल आया. अगर हम सिर्फ अगस्त 2024 की रिपोर्ट देखें, तो यह पिछले छह महीनों में सबसे ज्यादा बिक्री वाला महीना रहा है. इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान बसाल्ट कूपे एसयूवी का है.

कंपनी की कुल बिक्री 1,275 यूनिट रही, जिसमें अकेले बसाल्ट कूपे एसयूवी ने 579 यूनिट्स की बिक्री की है. यह कंपनी की बिक्री में अचानक आई वृद्धि का स्पष्ट संकेत है. ऐसा प्रतीत होता है कि बेसाल्ट ने कंपनी को एक नई दिशा दी है, क्योंकि पिछले पांच महीनों में सिट्रोएन की बिक्री 500 यूनिट के आसपास ही थी. लेकिन बसाल्ट के लॉन्च के साथ ही यह आंकड़ा 1,200 यूनिट से ऊपर पहुंच गया है.
कितनी है कीमत?
इससे साफ जाहिर होता है कि बसाल्ट एसयूवी ने सिट्रोएन की बिक्री में जान फूंक दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह उछाल सिर्फ बसाल्ट के लॉन्च का परिणाम है या आने वाले महीनों में भी कंपनी की दूसरी कारों की भी बिक्री भी इसी गति से आगे बढ़ेगी.
सिट्रोएन बसाल्ट की बात करें तो इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Tags: Auto News, Auto sales
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 18:50 IST



