नई दिल्ली. यूरो एनसीएपी (Euro NCAP) ने हाल ही में फोर्थ जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट का क्रैश टेस्ट किया है जिसके रिजल्ट्स सामने आ गए हैं. इस क्रैश टेस्ट में मारुति की इस नई जनरेशन की हैचबैक ने 3-स्टार रेटिंग हासिल की है. आपको बता दें कि यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट नहीं है जिसे कंपनी भारत में बेच रही है, बल्कि यह यूरोपियन बाजार में बिकने वाली सुजुकी स्विफ्ट है जिसे कंपनी कई अन्य सेफ्टी फीचर्स के साथ बेच रही है.
यूरो एनसीएपी के अनुसार, 2024 स्विफ्ट को क्रैश टेस्ट में तीन स्टार रेटिंग दी गई है. इसमें एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी में 67 प्रतिशत, चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी में 65 प्रतिशत, सेफ्टी असिस्ट में 62 प्रतिशत और वलनरेबल रोड यूजर्स के लिए 76 प्रतिशत स्कोर किया है.
सुजुकी स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स
ग्लोबल बाजार में उपलब्ध होने वाली चौथी जनरेशन स्विफ्ट इंडियन मॉडल के मुकाबले अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है. यह ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ आती है जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग शामिल है, जो भारत-स्पेक की पेशकश पर उपलब्ध नहीं है. इसके टेस्ट यूनिट में ADAS, छह एयरबैग, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स सिस्टम शामिल थे. इसके अलावा, दूसरी पंक्ति में आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और एक ADAS सूट भी दिया गया था. उल्लेखनीय रूप से, कार के पैसेंजर कम्पार्टमेंट को फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में स्थिर माना गया है.
यूरो एनसीएपी टेस्ट के अनुसार, इसकी ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) सिस्टम ने अन्य वाहनों का पता लगाने में पर्याप्त प्रदर्शन किया. इसी तरह लेन सपोर्ट और स्पीड डिटेक्शन सिस्टम का भी प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि, इसका ड्राइवर स्टेटस मॉनिटरिंग सिस्टम केवल ड्राइवर की थकान का पता लगाता है. स्विफ्ट में ऑक्यूपेंट डिटेक्शन सिस्टम नहीं है, जिससे इसके कुल अंक कम हो गए हैं.
ध्यान देने वाली बात है कि यूरोप में बेची जाने वाली स्विफ्ट जापान में बनाई जाती है, और इसलिए इसका भारत में बेची जाने वाली स्विफ्ट से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, भारत-स्पेक स्विफ्ट में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, HSA, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और सुजुकी कनेक्ट तकनीक के जरिए कुछ अतिरिक्त सुविधाएं दी गई हैं. यह देखना अभी बाकी है कि आने वाले महीनों में भारत एनसीएपी (BNCAP) द्वारा नई स्विफ्ट का परीक्षण किया जाता है या नहीं.
कितनी है स्विफ्ट की कीमत
नई मारुति स्विफ्ट को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें Lxi, Vxi, Vxi (O), Zxi, और Zxi+ शामिल है. यह 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (82 PS/112 Nm) के साथ उपलब्ध है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 13:54 IST



