नई दिल्ली. अरबपति एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दोनों की मुलाकात हाल ही में 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान एक अवॉर्ड सेरेमनी हुई थी. डिनर टेबल पर दोनों की हल्की-फुल्की बातचीत हुई. इस फोटो के वायरल होने के बाद, कई इंटरनेट यूजर्स ने मान लिया कि मस्क और मेलोनी के बीच कुछ चल रहा है.
टेस्ला सीआईओ ने अब डेटिंग की अफवाहों के बारे में अपनी राय जाहिर की है. मस्क ने एक ‘एक्स’ पोस्ट पर टिप्पणी की जिसमें एक यूजर ने पूछा था, “क्या आपको लगता है कि वे डेट करेंगे?” पोस्ट में टेस्ला के सीईओ और मेलोनी की वायरल तस्वीर थी. टेस्ला के सीईओ ने कमेंट सेक्शन में चार शब्दों का जवाब दिया- “हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं.”
Do you think They’ll date? pic.twitter.com/XXs1U45kjb
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) September 24, 2024



