You are currently viewing World Chess Championship: छठा गेम भी नहीं जीत पाए गुकेश डी, चीन के खिलाड़ी से खेला ड्रॉ

World Chess Championship: छठा गेम भी नहीं जीत पाए गुकेश डी, चीन के खिलाड़ी से खेला ड्रॉ



नई दिल्ली. भारत के चेस प्लेयर डी. गुकेश और चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन के बीच सिंगापुर में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप की छठी बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई. विश्व चैम्पियनशिप श्रृंखला पहले छह राउंड के बाद 3.0-3.0 से बराबर है. पांच गेम के अंत में फाइनलिस्ट स्कोरबोर्ड पर बराबरी पर हैं और दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है. दोनों के पास 2.5-2.5 अंक हैं.

लिरेन ने शुरुआती गेम में बढ़त हासिल की थी. लेकिन मुकाबले के दूसरे चरण में दोनों ने बराबरी कर ली. तीसरे में गुकेश ने जीत दर्ज की थी. गेम चार और पांच दोनों ही ड्रॉ रहे. जिसके बाद दोनों खिलाड़ी छठे गेम में पहुंच गए. लिरेन इस बराबरी वाले चैंपियनशिप मुकाबले में छठे मैच में सफेद मोहरों से खेलेंगे. जिसने इस बात के संकेत दिए हैं कि यह मुकाबला 14 मैचों की सीरीज के अंत तक जारी रहेगा.

इस बी, गुकेश को उम्मीद है कि वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. भारत के पहले शतरंज ग्रैंडमास्टर आनंद ने पांच बार विश्व चैंपियनशिप जीती है, जिसमें उनकी पहली जीत 2000 में आई थी.

FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 19:34 IST



Source link

Leave a Reply