10 हजार साल बाद कैसे लौटी ‘लेक मैनली’?
बैडवाटर बेसिन उत्तरी अमेरिका का सबसे निचला बिंदु है. यहीं पर कभी ‘लेक मैनली’ हुआ करती थी. इतिहास बताता है कि हिमयुग (Ice Age) के दौरान यह झील अपने शबाब पर थी. उस वक्त यह झील करीब 300 मीटर यानी 1000 फीट गहरी हुआ करती थी. लेकिन जैसे-जैसे हिमयुग खत्म हुआ, यह झील भी सूख गई.
बारिश ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड
डेथ वैली को पृथ्वी की सबसे सूखी जगहों में गिना जाता है. यहां साल भर में औसतन 2 इंच से भी कम बारिश होती है. लेकिन इस बार मौसम ने करवट ली है. आंकड़ों के मुताबिक डेथ वैली में अब तक का सबसे गीला पतझड़ (सितंबर से नवंबर) दर्ज किया गया है.
इस दौरान यहां 2.41 इंच बारिश हुई है. सिर्फ नवंबर महीने की बात करें तो इसने भी रिकॉर्ड बना दिया है. नवंबर में 1.76 इंच बारिश दर्ज की गई है. सुनने में यह आंकड़ा बहुत छोटा लग सकता है. लेकिन डेथ वैली के लिहाज से यह बहुत बड़ी बात है.

डेथ वैली में चमत्कार! जहां बूंद-बूंद को तरसते थे लोग, वहां अब बह रही है झील. (Photo : NPS/S.Sanford)
जब किसी जगह पर साल भर का पानी एक ही महीने में बरस जाए, तो हालात बदलना तय है. यह वैसा ही है जैसे कुदरत ने रेगिस्तान की प्यास बुझाने के लिए आसमान का नल खोल दिया हो.
क्या यह क्लाइमेट चेंज की चेतावनी है?
- वैज्ञानिक अभी तक इस असामान्य मौसम की सटीक वजह नहीं बता पाए हैं. लेकिन इसे जलवायु परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा है. पूरी दुनिया में मौसम के मिजाज बदल रहे हैं. कहीं सूखा पड़ रहा है तो कहीं बाढ़ आ रही है. डेथ वैली की यह घटना भी इसी कड़ी का हिस्सा हो सकती है.
- जैसे-जैसे धरती गर्म हो रही है, मौसम की चरम घटनाएं और भी गंभीर होती जा रही हैं. यह झील हमें याद दिलाती है कि हमारे आसपास की जो जमीन आज सूखी है, वह हमेशा ऐसी नहीं थी. लाखों साल पहले यहां बर्फ और नदियां हुआ करती थीं. 128,000 से 186,000 साल पहले लेक मैनली अपने पूरे उफान पर थी और 100 मील तक फैली हुई थी.
झील के वापस आने से पर्यटकों में उत्साह है. लेकिन प्रशासन ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. तूफान और बारिश के कारण कई सड़कें मलबे से पट गई हैं. पार्क के कई पक्के और कच्चे रास्ते फिलहाल बंद हैं. अधिकारियों ने पर्यटकों से अपील की है कि वे आने से पहले सरकारी वेबसाइट पर ताजा जानकारी जरूर चेक करें. इसके अलावा इस बेमौसम बारिश का यहां के मशहूर वाइल्डफ्लावर्स (जंगली फूलों) पर क्या असर होगा, यह अभी साफ नहीं है.


