Last Updated:
Employment Fair In Begusarai: बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय में 24 दिसंबर को जीविका की ओर से बड़े रोजगार मेला सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की 15 से अधिक निजी कंपनियां शामिल होंगी. जानिए पूरा अपडेट.
बेगूसराय: साल 2025 के वित्तीय वर्ष के समापन से पहले बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बेगूसराय जिले में जीविका की ओर से बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय में 24 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. जिसमें निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां युवाओं को नौकरी का मौका देंगी. आइए समझते हैं पूरी अपडेट.
बेगूसराय जीविका के रोजगार प्रबंधक राजीव कुमार ने लोकल 18 से बताया कि यह रोजगार मेला चेरिया बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस मेले में Axis Bank, ICICI Bank, Motorola, TATA Motors, एसआईएस सुरक्षा सुपरवाइजर कंपनी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, शिव शक्ति बायोटेक, होम केयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ई-कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, अन्वी सॉल्यूशन समेत कुल 15 से अधिक निजी कंपनियां भाग लेंगी. इन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी .
200 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
जीविका प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से करीब 200 युवाओं को सीधा रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. चयन प्रक्रिया के तहत युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा. वहीं कुछ कंपनियां लिखित परीक्षा भी आयोजित कर सकती हैं. चयनित युवाओं को उसी दिन या प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑफर लेटर भी सौंपे जाएंगे.
योग्यता, उम्र और सैलरी की जानकारी
जिला रोजगार प्रबंधक राजीव कुमार और प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पांचवीं पास से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक एवं इसके समकक्ष योग्यताधारी युवा इस मेले में भाग ले सकते हैं. चयनित युवाओं को कंपनी और पद के अनुसार 10 हजार से 30 हजार रुपये तक मासिक सैलरी दी जाएगी.
मार्गदर्शन और स्वरोजगार पर भी फोकस
इस रोजगार मेले की खास बात यह है कि यहां सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.जीविका की ओर से युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ बैंकिंग सहायता से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आने वाले हजारों युवाओं को इस मेले से लाभ मिलने की उम्मीद है. बता दें कि जीविका की इस पहल को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि साल के अंत में आयोजित यह रोजगार मेला बेगूसराय के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें


