You are currently viewing IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में अब अजेय नहीं है ऑस्ट्रेलिया, किसने रोका विजयरथ, कैसा है भारत का रिकॉर्ड

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में अब अजेय नहीं है ऑस्ट्रेलिया, किसने रोका विजयरथ, कैसा है भारत का रिकॉर्ड



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. यह डे-नाइट टेस्ट मैच है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है. उसने 90 फीसदी से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच जीते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी टीम एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हराकर सीरीज में वापसी करेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम से होने वाली इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

पिंक बॉल टेस्ट में 36 रन पर ढेर हो चुकी है टीम इंडिया
भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. अब दोनों टीमें पिंक बॉल टेस्ट में आमने-सामने होने वाली हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले भी डे-नाइट टेस्ट मैच में टकरा चुके हैं. यह मुकाबला दिसंबर 2020 में एडिलेड में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता था. यह वही मैच है जिसमें भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रन बनाकर आउट हो गई थी.

भारत ने 4 में से 3 डे-नाइट टेस्ट मैच जीते हैं
भारत ने ओवरऑल 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से 3 मैच जीते हैं. इस जीत की खास बात यह है कि भारत ने ये तीनों ही मैच अपनी सरजमीं पर जीते हैं. भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश को हरा चुकी है. अब देखना है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट मैच में हराती है या उसे हार का सामना करना पड़ता है.

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने 2015 से 2024 के बीच 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. उसने इनमें से लगातार 11 मैच जीते, लेकिन 2024 में उसका विजयरथ रुक गया. वेस्टइंडीज ने इसी साल जनवरी में ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया था. भारतीय टीम वेस्टइंडीज की इस जीत से प्रेरणा ले सकती है. जिस वेस्टइंडीज को मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में कमजोर टीम माना जाता है, उसने 2024 में ही ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर मारा है. रोहित शर्मा की टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में उतरने से पहले यह बात जरूर ध्यान रखेगी.

Tags: India vs Australia, Team india



Source link

Leave a Reply