
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ इससे ज्यादा दबाव में नजर नहीं आ रहे हैं. स्मिथ 6 दिसंबर से होने वाले डे-नाइट टेस्ट को वापसी के मौके पर देख रहे हैं. स्मिथ ने कहा कि उनका ‘ध्यान’ पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट की चुनौतियों से निपटने पर है. भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स ने स्टीव स्मिथ का वीडियो जारी किया है. स्मिथ ने वीडियो में कहा, ‘गुलाबी गेंद से दिन या रात के अलग-अलग समय पर अलग तरह की चुनौती मिलती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां बल्लेबाजी कर रहे हैं. उस समय परिस्थितियां और गेंद की स्थिति के साथ अन्य चीजें कैसी हैं.’
मॉडर्न फैब फोर में गिने जाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मैं ऐसे में पूरी तरह से तैयार रहना चाहता हूं. गुलाबी गेंद कई बार अप्रत्याशित हरकत करती है. ऐसे में पूरी तरह से एकाग्र रहने पर ध्यान देना होता है.’
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की चुनौतियों पर बात की, लेकिन उनका मानना है कि खेल की मूल बातें वही रहेंगी. कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी मूल बातें सामान्य टेस्ट मैच की तरह ही होंगी. आप जानते हैं कि कभी-कभी खेल अलग-अलग गति से चलता है क्योंकि गेंद पुरानी और नरम हो जाती है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट है. आपको हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा.’
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Pat cummins, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 18:55 IST



