साथी क्रिकेटर की बहन पर आया दिल, सामने थी धर्म की दीवार और फिर… बहुत फिल्मी है धोनी के ‘दोस्त’ की लव स्टोरी



Ajit Agarkar Love Story: क्रिकेटर्स के जीवन से जुड़े कई किस्‍से कहानियां और लव स्‍टोरीज तो हम सुनते ही रहते हैं. किसी का दिल स्‍पोर्ट्स एंकर पर आ गया तो किसी ने अपने बचपन के प्‍यार से शादी की. टीम इंडिया में खेल चुका एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अपने साथी क्रिकेटर की बहन को दिल दे बैठा. प्‍यार के आड़े केवल दोस्‍त ही नहीं बल्कि धर्म भी था. एक तरफ दोस्‍त को मनाने की टेंशन और दूसरी तरफ एक मुस्लिम लड़की से शादी करने के लिए अपने परिवार और समाज के तानों का डर. भारतीय पेसर अजीत अगरकर ने इन दोनों समस्‍याओं से पार पाते हुए अपने प्‍यार फातिमा घड़ियाली से शादी की. दोनों की लव स्‍टोरी बेहद प्‍यारी सी है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी से लेकर सौरव गांगुली और मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की कप्‍तानी में खेल चुके अजीत अगरकर मौजूदा वक्‍त में भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्‍टर हैं. साल 1998 में अजीत अगरकर ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ हरारे में हुए टेस्‍ट मैच से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया. इससे पहले उन्‍होंने मुंबई के लिए क्रिकेट खेला. तब उनकी दोस्‍ती साथी खिलाड़ी मजहर घडियाली से थी. मजहर के बारे में हम ज्‍यादा नहीं जाते क्‍योंकि उन्‍होंने मुंबई के लिए महज एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेला है. 1990 के दशक की शुरुआत में अजित और फातिमा की दोस्‍ती हुई. भाई मजहर के माध्‍यम से ही दोनों की पहली बार मुलाकात हुई जो धीरे-धीरे प्‍यार में बदल गई. अजीत अगरकर एक हिन्‍दू पंडित परिवार से आते हैं और दूसरी तरफ फातिमा एक मुस्लिम महिला हैं. ऐसे में शादी होने में रोड़े अटकना तो लाजमी ही था.

मिलकर परिवार को मनाने में कामयाब रहे अजीत-फातिमा
दोनों ने मिलकर एक दूसरे के परिवारों को इस शादी के लिए मना लिया. साल 2002 में दोनों एक सूत्र में बंध गए. फातिमा अक्सर अपने भाई के साथ मैच और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाती थीं, जहाँ अजीत मौजूद होते थे. फातिमा 2000 में मुंबई में एक निजी कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत थीं. दोनों की शादी से पहले ही मीडिया में उनके डेटिंग की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. ऐसे में जब उनकी शादी हुई तो मेहमानों की सूची में बहुत कम लोगों को शामिल किया गया. बाद में एक रिसेप्‍शन दिया गया, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया था.

अजीत अगरकर का करियर
अजीत अगरकर को फैन्‍स अपनी तेज इनस्विंगर और कई मौकों पर शानदार बैटिंग के लिए जानते हैं. अपने 16 साल के करियर में उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले. उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में 200 से ज्‍यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. भारत के लिए वो तीन 50 ओवरों के विश्‍व कप खेल चुके हैं. इसके अलावा वो 2007 के पहले टी20 वर्ल्‍ड कप टीम का भी हिस्‍सा रहे. वह वनडे में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्‍होंने 191 वनडे में 288 विकेट अपने नाम किए. इस लिस्‍ट में उनसे आगे अनिल कुंबले और जवगल श्रीनाथ ही हैं. पिछले डेढ़ साल से वो टीम इंडिया के चीफ सेलेक्‍टर की भूमिका में हैं.

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 13:31 IST



Source link

Leave a Reply