नई दिल्ली. होंडा ने भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है. नई 2025 होंडा अमेज को ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹10.89 लाख (एक्स-शोरूम) है. नई अमेज को एक नए डिजाइन, बेहतर फीचर्स और ज्यादा सेफ्टी के साथ पेश किया गया है. हालांकि, इसका 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन पिछले मॉडल जैसा ही है. होंडा ने इसे और खास बनाने के लिए ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जोड़ा है, जो इस सेगमेंट की कारों में पहली बार दिया गया है.
2025 होंडा अमेज का एक्सटीरियर पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक दिखता है. इसका सिलुएट भले ही पहले जैसा हो, लेकिन इसके फ्रंट और रियर को नया लुक दिया गया है. नई LED बाय-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेल लाइट्स इसे मॉडर्न अपील देती हैं. फ्रंट ग्रिल अब पहले से बड़ी और अधिक बोल्ड है. इसके अलावा, नई अमेज के फ्रंट और रियर बंपर को भी ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन में बनाया गया है. यह कार अब छह रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ओब्सिडियन ब्लू पर्ल नया विकल्प है.
इंटीरियर में शानदार फीचर्स और सेफ्टी
अमेज के केबिन को भी पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है. इसके इंटीरियर में डुअल-टोन (ब्लैक और बेज) थीम का इस्तेमाल किया गया है, जो डोर पैड्स, सेंटर टनल और सीटों पर भी दिखाई देता है. टेक्नोलॉजी के मामले में इसमें 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेन-वॉच जैसे फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के लिए इसमें स्टैंडर्ड छह एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर और अन्य फीचर्स दिए गए हैं. ADAS फीचर के जरिए यह कार ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और क्रूज़ मोड जैसी सुविधाएं देती है.
President and CEO of Honda Cars India Ltd. Takuya Tsumura at the launch event (PTI Photo/Arun Sharma)
कैसे है अलग?
1. नया और प्रीमियम डिजाइन
फ्रंट ग्रिल और बंपर: नई अमेज में बड़ी और बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ स्पोर्टी बंपर दिए गए हैं, जबकि पुरानी अमेज का डिजाइन सिंपल था.
हेडलाइट्स और टेललाइट्स: 2025 अमेज में LED बाय-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दी गई हैं, जबकि पुरानी अमेज में हैलोजन लाइट्स का इस्तेमाल किया गया था.
कलर ऑप्शन: नई अमेज में 6 रंग उपलब्ध हैं, जिसमें ओब्सिडियन ब्लू पर्ल नया जोड़ा गया है.
2. फीचर्स में सुधार
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट: नई अमेज में 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में यह फीचर उतना एडवांस नहीं था.
ADAS फीचर: 2025 अमेज में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जोड़ा गया है, जो पुरानी अमेज में नहीं था. यह तकनीक सेफ्टी को बेहतर बनाती है.
सेफ्टी फीचर्स: नई अमेज में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं, जबकि पुराने मॉडल में एयरबैग्स सिर्फ हाई-एंड वेरिएंट्स में मिलते थे.
Vice President of Marketing and Sales of the Honda Cars India Ltd. Kunal Behl (PTI Photo/Arun Sharma)
3. इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन: दोनों मॉडल्स में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन ही दिया गया है. पावर और टॉर्क फिगर्स में कोई बदलाव नहीं है.
माइलेज: कंपनी ने दावा किया है कि नई अमेज का माइलेज बेहतर है, हालांकि, इसमें बड़ा अंतर नहीं है.
4. इंटीरियर का नया अनुभव
डुअल-टोन केबिन: नई अमेज में ब्लैक और बेज डुअल-टोन इंटीरियर दिया गया है, जबकि पुरानी अमेज का इंटीरियर सिंगल-टोन या सिंपल था.
लेन-वॉच फीचर: लेन-वॉच कैमरा नई अमेज में जोड़ा गया है, जो पहले नहीं था.
5. कीमत में अंतर
नई अमेज: ₹7.99 लाख से शुरू (एक्स-शोरूम)
पुरानी अमेज: लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत ₹6.32 लाख थी.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 14:47 IST



