You are currently viewing IND vs AUS Pink Ball Test: पर्थ में नहीं खेले थे, अब एडिलेड में भी बैकफुट पर क्यों हैं रोहित शर्मा

IND vs AUS Pink Ball Test: पर्थ में नहीं खेले थे, अब एडिलेड में भी बैकफुट पर क्यों हैं रोहित शर्मा



नई दिल्ली. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में बैकफुट पर दिखने वाले हैं. इसका अंदाजा मैच शुरू होने से पहले ही लग गया है. भारतीय टीम इन दिनों एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी है. यह मैच 6 दिसंबर से पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है.

भारतीय क्रिकेटर जब मंगलवार शाम एडिलेड के मैदान पर प्रैक्टिस करने पहुंचे तो वहां हजारों क्रिकेटप्रेमी पहले से मौजूद थे. प्रैक्टिस शाम 5.30 से तय थी. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत एक घंटे पहले ही पहुंच गए. दोनों सीधे नेट्स पर गए और करीब एक घंटे तक बैटिंग प्रैक्टिस की. रोहित शर्मा ने नई और पुरानी दोनों ही गेंदों से प्रैक्टिस की. क्रिकेटफैंस इससे अंदाजा लगा रहे हैं कि रोहित पिंक बॉल टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है. यह भी संभव है कि रोहित यह देखना चाह रहे हों कि पिंक बॉल नई होने पर कितना सीम या स्विंग होती है.

IND vs AUS Pink Ball Test: 4 कारण… रोहित शर्मा को एडिलेड में ओपनिंग क्यों नहीं करनी चाहिए?

बाउंसर से हो सकता है स्वागत
रोहित शर्मा की प्रैक्टिस के दौरान एक खासबात यह दिखी कि वे ज्यादातर शॉर्टपिच गेंदों को बैकफुट पर खेलने की प्रैक्टिस कर रहे थे. सब जानते हैं कि रोहित बैकफुट पर अच्छे पुल और हुक शॉट लगाते हैं. इसके बावजूद वे छोटी गेंदों पर डिफेंसिव शॉट खेलते नजर आए. शायद उन्हें अंदाजा हो कि ऑस्ट्रेलियन पेसर उनका स्वागत बाउंसर से कर सकते हैं.

रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते ही वे ऑस्ट्रेलिया देर से पहुंचे. इसी कारण वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेले. इसके बाद जब रोहित ने अभ्यास मैच खेला तो उसमें भी वे ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. रोहित प्राइम मिनिटस्टर इलेवन के खिलाफ सिर्फ 11 गेंद खेलकर आउट हो गए. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रोहित संघर्ष करते नजर आए थे. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बना सके थे.

कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा इस समय अपना वह खेल नहीं दिखा रहे हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम आउट ऑफ फॉर्म बैटर्स पर अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए मशहूर है. पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियन पेसर एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा और बाकी बैटर्स को बाउंसर पर फंसाने की कोशिश कर सकते हैं. टीम के बाकी बैटर ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच समेत दो मैच खेल चुके हैं और उछाल से थोड़ा अभ्यस्त हो चुके हैं. रोहित को अभी इस उछाल से तालमेल बिठाना बाकी है. शायद इसीलिए वे शॉर्ट पिच गेंदों की ज्यादा प्रैक्टिस कर रहे हैं. वैसे भी पिंक बॉल टेस्ट ज्यादा उछाल लेती है और तेजी से भी आती है. इसलिए अगर रोहित शर्मा आपको एडिलेड टेस्ट में बैकफुट पर ज्यादा दिखें तो हैरान मत होइएगा.

Tags: India vs Australia, Rohit sharma



Source link

Leave a Reply