You are currently viewing Vida V2 Electric Scooter: फुल चार्ज में कितना चलता है, कितनी है टाॅप स्पीड, जानें वैरिएंट वाइज कीमत

Vida V2 Electric Scooter: फुल चार्ज में कितना चलता है, कितनी है टाॅप स्पीड, जानें वैरिएंट वाइज कीमत



नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प की सब्सडियरी कंपनी विडा ने 4 दिसंबर को भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज Vida V2 को लाॅन्च किया. यह कंपनी की पहले से मौजूद ई-स्कूटर रेंज Vida V1 का अपडेटेड वर्जन है. Vida V2 रेंज के तहत तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लाया गया है जिनमें V2 लाइट, V2 प्लस और V2 प्रो शामिल हैं.

Vida V2 रेंज की शुरुआती कीमत 96,000 रुपये रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट Vida V2 Pro में 1.35 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 5 साल या 50,000 किलोमीटर की वाहन वारंटी दे रही है, जबकि बैटरी पैक पर 3 साल या 30,000km की वारंटी है. आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वैरिएंट वाइज प्राइस और फीचर्स.

Vida V2 Lite: कीमत और फीचर्स
कीमत: 96,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
बैटरी: 2.2 kWh रिमूवेबल बैटरी
रेंज: 94 Km की IDC रेंज
स्पीड: 69 KMPH टाॅप स्पीड
राइडिंग मोड: इको और राइड राइडिंग मोड
डिस्प्ले: 7 इंच की डिजिटल TFT टच स्क्रीन
ब्रेकिंग: रिजनेरेटिव ब्रेकिंग
हेडलैंप: LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
बूट स्पेस: 26 लीटर बूट स्पेस
एंट्री: की-लेस एंट्री
कलर ऑप्शन: वाइट, ग्लॉस स्पोर्ट्स रेड, ऑरेंज, ब्लैक

Vida V2 Plus: फीचर्स और कीमत
कीमत: 1,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
बैटरी: 3.4kWh बैटरी पैक (2 रिमूवेबल बैटरी)
रेंज: 143km की IDC रेंज
स्पीड: 85kmph टॉप स्पीड
ब्रेकिंग: रिजनेरेटिव ब्रेकिंग
हेडलैंप: LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
स्पीड: 3.4 सेकंड में 0-40kmph की स्पीड
बूट स्पेस: 26 लीटर बूट स्पेस
राइडिंग मोड: इको, सिटी और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड
डिस्प्ले: 7 इंच की डिजिटल TFT टच स्क्रीन
एंट्री: की-लेस एंट्री
कलर ऑप्शन: वाइट, सियान, ग्लॉस स्पोर्ट्स रेड, ऑरेंज, ब्लैक

Vida V2 Pro: कीमत और फीचर्स
कीमत: 1,35,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
बैटरी: 3.9kWh बैटरी पैक (2 रिमूवेबल बैटरी)
रेंज: 165km की IDC रेंज
स्पीड: 90kmph टॉप स्पीड
ब्रेकिंग: रिजनेरेटिव ब्रेकिंग
हेडलैंप: LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
बूट स्पेस: 26 लीटर बूट स्पेस
स्पीड: 2.9 सेकंड में 0-40kmph की स्पीड
डिस्प्ले: 7 इंच की डिजिटल TFT टच स्क्रीन
राइडिंग मोड: इको, राइड, स्पोर्ट्स और कस्टम राइडिंग मोड
एंट्री: की-लेस एंट्री
कलर ऑप्शन: वाइट, मैट नेक्सस ब्लू, ऑरेंज, ब्लैक, ग्लॉस स्पोर्ट्स रेड

Tags: Auto News, Electric Scooter



Source link

Leave a Reply