You are currently viewing गेंदबाजों की मेहनत पर फिरा पानी… लगातार दूसरी बार खिताब चूकी टीम इंडिया की यंगिस्तान, बांग्लादेश का उलटफेर

गेंदबाजों की मेहनत पर फिरा पानी… लगातार दूसरी बार खिताब चूकी टीम इंडिया की यंगिस्तान, बांग्लादेश का उलटफेर



नई दिल्ली. भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार अंडर 19 एशिया कप खिताब से चूक गई. लगातार 3 मुकाबले जीतकर खिताबी मुकाबले में पहुंची भारतीय टीम का विजय रथ फाइनल में थम गया. बांग्लादेश ने उसे 59 रन से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया जबकि भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार ट्रॉफी से वंचित होना पड़ा. भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. टीम इंडिया की यंगिस्तान 199 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. भारतीय टीम की बल्लेबाजी में ओपनिंग उसकी जान थी लेकिन युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने खिताबी मुकाबले में निराश किया.

बांग्लादेश अंडर 19 टीम में दुबई में खेले गए फाइनल में भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा था. भारत 35.2 ओवर में 139 रन ही बना सकी. उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई. 24 रन के स्कोर पर भारत ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. आयुष म्हात्रे को एक रन के स्कोर पर अल फहद ने बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) मारुफ मृधा ने मोहम्मद शिहाब के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया. सूर्यवंशी 9 रन बनाकर आउट हुए. आंद्रे सिद्धार्थ 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं केपी कार्तिकेय ने 21 रन का योगदान दिया. निखिल कुमार खाता भी नहीं खोल सके वहीं हरवंश पंघालिया 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. किरन चोरमोले एक रन बनाकर आउट हुए. कप्तान मोहम्मद अमान 65 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

बुमराह भी इंसान है…वह दोनों छोर से तो गेंदबाजी नहीं कर सकता, गेंदबाजों की दुर्गति पर पूछे सवाल, खिसिया गए रोहित शर्मा

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 198 रन पर किया ढेर
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के बूते भारत ने बांग्लादेश को 5 गेंद बाकी रहते 198 रन पर ढेर कर दिया. रिजन हुसैन 47 रन बनाकर आउट हुए वहीं मोहम्मद शिहाब जेम्स 40 रन की पारी खेलकर आउट हुए. विकेटकीपर फरीद हसन के बल्ले से 39 रन निकले. ओपनर जवाद अबरार ने 20 रन की पारी खेली. भारत की ओर से युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट चटकाए वहीं चोरमोले, कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे की झोली में एक एक विकेट गिरा.

हिसाब बराबर करने से चूकी भारतीय टीम
भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था. भारत ने लीग में खेले अपने चार में से सिर्फ एक मैच गंवाया था वहीं बांग्लादेश ने भी लीग एक मात्र मैच श्रीलंका से हारा था.बांग्लादेश ने पिछली बार भी भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. भारतीय टीम इस बार पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरी थी लेकिन भारतीय टीम असफल रही.

Tags: Asia cup, Bangladesh, Team india



Source link

Leave a Reply