You are currently viewing India’s Likely Playing XI: मोहम्मद शमी आए तो किस गेंदबाज पर गिरेगी गाज, तीसरे टेस्ट में हो सकता है प्लेइंग XI से बाहर ?

India’s Likely Playing XI: मोहम्मद शमी आए तो किस गेंदबाज पर गिरेगी गाज, तीसरे टेस्ट में हो सकता है प्लेइंग XI से बाहर ?



नई दिल्ली. भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहद अहम है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी जीत टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट पक्का करेगा. पर्थ में शानदार जीत के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किए जाने की बात कही. उनका कहना था कि टीम के दरवाजे दिग्गज के लिए हमेशा खुले हैं.

पहले टेस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत दर्ज की थी. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर एक कड़ा सबक सिखाया. इस हार के बाद तीसरे टेस्ट से पहले भारत को कई मुद्दों पर विचार करना होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता का विषय है वहीं जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी चर्चा होगी. तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा जो तेज और उछाल भरी पिचों के लिए जाना जाता है. हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव लगभग तय हैं.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की कमी खली है. जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरी ओर दवाब बनाने के लिए मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा काफी नहीं हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे टेस्ट में भारत प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया का वीजा तैयार है बीसीसीआई को एनसीए से मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार है.

शमी आए तो कौन होगा बाहर

भारत उम्मीद करेगा कि मोहम्मद शमी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरें और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल हों. अगर शमी फिट होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा. शमी, हर्षित राणा की जगह प्लेइंग XI में आ सकते हैं. इसी दौरे पर डेब्यू करने वाले इस युवा ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है लेकिन अभी काफी सुधार की जरूरत है. भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए आर अश्विन को टीम में शामिल किया था लेकिन कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए. अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हो सकती है.

भारत की संभावित इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी या हर्षित राणा या आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mohammed Shami



Source link

Leave a Reply