
नई दिल्ली. महिंद्रा ने अपने पॉपुलर ऑफ-रोडर Thar 3-डोर पर दिसंबर 2024 में अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट की घोषणा की है. कंपनी अपने MY2024 मॉडल की इन्वेंटरी को खाली करने के लिए यह बड़ा ऑफर लेकर आई है. इस बार की छूट दीवाली ऑफर्स से भी ज्यादा आकर्षक है.
अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आइए जानते हैं महिंद्रा थार पर इस महीने क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.
थार 4WD पर करें 3.06 लाख तक की बचत
महिंद्रा थार के 4WD वेरिएंट्स, खासतौर पर Earth Edition पर इस महीने 3.06 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. यह एडिशन फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था और यह LX हार्डटॉप वेरिएंट पर आधारित है. इसमें अनोखा ‘Desert Fury’ मैट शेड कलर मिलता है और B-पिलर्स और रियर फेंडर्स पर ‘Earth Edition’ बैज लगाए गए हैं. इंटीरियर में डुअल-टोन बेज और ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है. इसकी कीमत 15.40 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. Thar 4WD स्टैंडर्ड वेरिएंट्स पर भी 1.06 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं.
थार 2WD माॅडल पर भी भारी डिस्काउंट
पेट्रोल इंजन वाले 2WD वेरिएंट्स पर 1.31 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जो पिछले महीने से 31,000 रुपये ज्यादा है. डीजल इंजन वाले 2WD वेरिएंट्स पर 56,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है. इन वेरिएंट्स की कीमत 11.35 लाख रुपये से 14.10 लाख रुपये के बीच है.
महिंद्रा थार की दूसरी जनरेशन बाजार में काफी लोकप्रिय रही है. जून से नवंबर 2024 के बीच इस SUV की औसतन 6,500 यूनिट्स हर महीने बेची गई हैं. दमदार इंजन, ऑफ-रोडिंग क्षमताओं और प्रीमियम डिजाइन की वजह से यह SUV ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है.
Tags: Auto News, Mahindra Thar
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 19:37 IST



