You are currently viewing इंतजार खत्म! न्यू जनरेशन Renault Duster हुई रिवील, दमदार फीचर्स और हाइब्रिड इंजन के साथ होगी लॉन्च

इंतजार खत्म! न्यू जनरेशन Renault Duster हुई रिवील, दमदार फीचर्स और हाइब्रिड इंजन के साथ होगी लॉन्च



नई दिल्ली. फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो की सिस्टर ब्रांड डेसिया ने नई जनरेशन डस्टर का सोल ऑफ डकार एडिशन पेश किया है. यह एक शो कार है, जिसे कंपनी के CEO ने भविष्य में शोरूम मॉडल के रूप में पेश करने की संभावना जताई है. रेनो की यह SUV भारतीय बाजार में 2025 के दूसरे छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है.

नई डस्टर CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे रेनो, निसान और डेसिया ने मिलकर डेवलप किया है. SUV का डिजाइन दमदार और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कार में Y-शेप LED हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इनलेट्स, नए फ्रंट बंपर, चौकोर व्हील आर्च और V-शेप टेललाइट्स शामिल हैं. डस्टर अब 5 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ आएगी. इसकी लंबाई 4340 मिमी और व्हीलबेस 2657 मिमी है.

इंटीरियर और फीचर्स
नई डस्टर में डबल-लेयर डैशबोर्ड और 7 इंच व 10.1 इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई है. कार में वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आर्कमिस 3डी साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स होंगे. सेफ्टी के लिए SUV में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे.

इंजन ऑप्शन्स
नई डस्टर में तीन इंजन ऑप्शन होंगे. इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल (154bhp), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.2-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल (170bhp, 200Nm) इंजन शामिल होंगे. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

कीमत और मुकाबला
नई रेनो डस्टर की कीमत लगभग ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी SUVs से होगा.

रेनो डस्टर अपने नए अवतार में आधुनिक फीचर्स, हाइब्रिड इंजन और दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ भारतीय बाजार में वापसी करेगी. SUV सेगमेंट में यह एक प्रीमियम और दमदार विकल्प साबित हो सकती है.

Tags: Auto News



Source link

Leave a Reply