
IND vs AUS 2nd test Report: पर्थ टेस्ट में शानदार जीत के बाद उम्मीद जगाने वाली भारतीय टीम ने एडिलेड में शर्मनाक सरेंडर कर दिया है. भारत के जिन बैटर्स ने पर्थ में ऑस्ट्रेलियन पेसर को नाकों चने चबवा दिए थे, वे एडिलेड में एक दिन भी क्रीज पर नहीं टिक सके. नतीजा ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से रौंद दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटसी पॉइंट टेबल में भी भारत को तीसरे नंबर पर खिसकाकर चोटी पर कब्जा कर लिया है. सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 से 8 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला गया. पांच दिन का डे-नाइट टेस्ट चलना तो 10 दिसंबर तक था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसे ढाई दिन में ही जीत लिया. पिंक बॉल से खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पेस बॉलर छाए रहे. उन्होंने भारत को पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 175 रन पर समेट दिया. दोनों ही पारियों में सारे विकेट ऑस्ट्रेलिया के तीन पेसर ने लिए. पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 6 विकेट झटके तो दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने बाजी मारी.
दोनों पारियों को मिलाकर 81 ओवर बैटिंग की
एक टेस्ट मैच में एक दिन में आमतौर पर 90 ओवर का खेल होता है. भारतीय बैटर्स की बात करें तो वे दोनों पारियों को मिलाकर भी 90 ओवर क्रीज पर नहीं टिक सके. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को 44.1 ओवर में समेट दिया. भारत की दूसरी पारी 36.5 ओवर में सिमटी. इस तरह भारत दोनों पारियों को मिलाकर 81 ओवर ही बैटिंग कर सका.
पंत के आउट होते ही टूटी उम्मीद
भारत के 180 रन के जवाब मे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए. इस तरह उसे पहली पारी में 157 रन की लीड मिली. भारत ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 128 रन बनाए थे. भारत ने तीसरे दिन इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. तीसरे दिन जब भारत ने बैटिंग शुरू की तो ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर थे. पंत अपने दूसरे दिन के स्कोर में बिना एक भी रन जोड़े आउट हो गए और इसके साथ ही भारत की वापसी की उम्मीद टूट गई.
नीतीश रेड्डी ने टाली पारी की हार
128 के स्कोर पर पंत के रूप में छठा विकेट गंवाने के बाद भारत को पारी की हार का डर सताने लगा था. नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत को इस शर्मनाक स्थिति से बचाया. उन्होंने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी 42 रन बनाए. उन्होंने भारत को 166 रन तक पहुंचाया. नीतीश इस स्कोर पर अपरकट खेलते हुए थर्डमैन पर लपके गए. वे नौवें बैटर के तौर पर आउट हुए. इसके 9 रन बाद सिराज के आउट होते ही भारतीय टीम 175 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने बिना विकेट खोए बना लिए.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mitchell Starc, Team india
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 11:10 IST



