Last Updated:
Masik Shivratri 2026 List In Hindi: नए साल 2026 का शुभारंभ कुछ दिनों में होने वाला है. नए साल में महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को और सावन शिवरात्रि श्रावण कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. आइए जानते हैं कि नए साल में महाशिवरात्रि और सावन शिवरात्रि कब है? 2026 की सभी मासिक शिवरात्रि के बारे में जानने के लिए देखें नए साल का शिवरात्रि कैलेंडर.
2026 मासिक शिवरात्रि व्रत कैलेंडर.Masik Shivratri 2026 List: नए साल 2026 का शुभारंभ भगवान शिव की प्रिय तिथि त्रयोदशी के दिन हो रहा है. उसके बाद चतुर्दशी तिथि आएगी. पंचांग के अनुसार किसी भी माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. वहीं फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाते हैं. महाशिवरात्रि के बाद सावन की शिवरात्रि का महत्व है. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है. महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव, माता पार्वती और उनके पूरे परिवार की विधि विधान से पूजा करते हैं. भगवान भोलेनाथ की कृपा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्ट मिटते हैं. आइए जानते हैं कि नए साल 2026 में महाशिवरात्रि और सावन शिवरात्रि कब है? पूरे साल की मासिक शिवरात्रि के बारे में जानने के लिए देखें नए साल का शिवरात्रि कैलेंडर.
नए साल में 12 मासिक शिवरात्रि
नए साल 2026 में कुल 12 माह में 12 मासिक शिवरात्रि व्रत हैं. हर माह में एक शिवरात्रि व्रत होता है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार हर माह में दो बार चतुर्दशी तिथि आती है, लेकिन मासिक शिवरात्रि के लिए कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का विचार किया जाता है. उस दिन ही व्रत रखकर शिव जी की पूजा करते हैं, शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि नहीं मनाते हैं.
2026 में महाशिवरात्रि कब?
पंचांग के अनुसार, नए साल 2026 की महाशिवरात्रि 15 फरवरी दिन रविवार को है. नए साल में फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी 15 फरवरी को शाम 05:04 पी एम से लेकर 16 फरवरी को शाम 05:34 पी एम पर तक है.
2026 में सावन शिवरात्रि की तारीख
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 2026 में सावन शिवरात्रि या श्रावण शिवरात्रि 11 अगस्त दिन मंगलवार को है. सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि 11 अगस्त को 04:54 ए एम से लेकर 12 अगस्त को 01:52 ए एम तक है.
2026 मासिक शिवरात्रि कैलेंडर
- माघ मासिक शिवरात्रि, 16 जनवरी, दिन: शुक्रवार
माघ कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 16 जनवरी, 10:21 पी एम से
माघ कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 18 जनवरी, 12:03 ए एम ए एम पर - महाशिवरात्रि या फाल्गुन मासिक शिवरात्रि, 15 फरवरी, दिन: रविवार
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 15 फरवरी, 05:04 पी एम से
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 16 फरवरी, 05:34 पी एम पर - चैत्र मासिक शिवरात्रि, 17 मार्च, दिन: मंगलवार
चैत्र कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 17 मार्च, 09:23 ए एम से
चैत्र कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 18 मार्च, 08:25 ए एम पर - वैशाख मासिक शिवरात्रि, 15 अप्रैल, दिन: बुधवार
वैशाख कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 15 अप्रैल, 10:31 पी एम से
वैशाख कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 16 अप्रैल, 08:11 पी एम पर - ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि, 15 मई, दिन: शुक्रवार
ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 15 मई, 08:31 ए एम से
ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 16 मई, 05:11 ए एम पर - अधिक मासिक शिवरात्रि, 13 जून, दिन: शनिवार
अधिक ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 13 जून, 04:07 पी एम से
अधिक ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 134 जून, 12:19 पी एम पर - आषाढ़ मासिक शिवरात्रि, 12 जुलाई, दिन: रविवार
आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 12 जुलाई, 10:29 पी एम से
आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी का समापन:13 जुलाई, 06:49 पी एम पर - सावन शिवरात्रि या श्रावण मासिक शिवरात्रि, 11 अगस्त, दिन: मंगलवार
सावन कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 11 अगस्त, 04:54 ए एम से
सावन कृष्ण चतुर्दशी का समापन:12 अगस्त, 01:52 ए एम पर - भाद्रपद मासिक शिवरात्रि, 9 सितम्बर, दिन: बुधवार
भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 9 सितम्बर, 12:30 पी एम से
भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 10 सितम्बर, 10:33 ए एम पर - आश्विन मासिक शिवरात्रि, 8 अक्टूबर, दिन: बृहस्पतिवार
आश्विन कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 8 अक्टूबर, 10:15 पी एम से
आश्विन कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 9 अक्टूबर, 09:35 पी एम पर - कार्तिक मासिक शिवरात्रि, नवम्बर 7, दिन: शनिवार
कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 7 नवम्बर, 10:47 ए एम से
कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 8 नवम्बर, 11:27 ए एम पर - मार्गशीर्ष या अगहन मासिक शिवरात्रि, 7 दिसम्बर, दिन: शनिवार
मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी का प्रारंभ: 7 दिसम्बर, 02:22 ए एम से
मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी का समापन: 8 दिसम्बर, 04:12 ए एम पर
About the Author
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें


