You are currently viewing खेतों में ट्रैक्टर चलाते समय अपनाएं ये 5 ट्रिक… इंजन रहेगा दमदार, मिलेगा दोगुना माइलेज!

खेतों में ट्रैक्टर चलाते समय अपनाएं ये 5 ट्रिक… इंजन रहेगा दमदार, मिलेगा दोगुना माइलेज!


04

समय-समय पर ट्रैक्टर का सर्विसिंग करवाएं. इंजन ऑयल और एयर फिल्टर को नियमित रूप से बदलें. आमतौर पर ट्रैक्टर की सर्विसिंग हर 250-300 घंटे के बाद करवा लेनी चाहिए. लेकिन यह पूरी तरह से आपके ट्रैक्टर के मॉडल, उपयोग और काम के घंटों पर निर्भर करता है.पुराने ट्रैक्टरों को थोड़ी अधिक बार सर्विस करवाने की जरूरत हो सकती है. अगर ट्रैक्टर में कोई समस्या दिखाई दे रही है, जैसे कि इंजन का ज्यादा शोर आना, इंजन ऑयल लीक होना, या ट्रैक्टर का धीमा चलना, तो किसानों को तुरंत सर्विस करवा लेनी चाहिए.



Source link

Leave a Reply