You are currently viewing Turning Point: डी गुकेश ने कैसे पलटी बाजी, लिरेन की किस गलती का फायदा उठाकर विश्व चैंपियन बना भारतीय ग्रैंडमास्टर

Turning Point: डी गुकेश ने कैसे पलटी बाजी, लिरेन की किस गलती का फायदा उठाकर विश्व चैंपियन बना भारतीय ग्रैंडमास्टर



नई दिल्ली. भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश शतरंज के नए विश्व चैंपियन बन गए हैं. डी गुकेश ने उतार-चढ़ाव भरी 14वीं बाजी में चीन के डिंग लिरेन को हराया. सफेद मोहरों से खेल रहे गत चैंपियन डिंग लिरेन एक समय मजबूत स्थिति में थे. करीब तीन घंटे के खेल के बाद भी बाजी ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी. फिर डिंग लिरेन से एक गलती हो गई. गुकेश ने इसका फायदा उठाने में कोई गलती नहीं की और पूरी बाजी पलट दी. इसके साथ ही गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए. वे विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं.

डी गुकेश और डिंग लिरेन सिंगापुर में खेली गई फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में 13 बाजियों के बाद 6.5-6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे. 14वीं बाजी निर्णायक थी. अगर इस बाजी में नतीजा नहीं निकलता तो टाइब्रेकर का सहारा लेना पड़ता. लेकिन डी गुकेश ने ऐसी नौबत नहीं आने दी. उन्होंने इस मुकाबले की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर जीत के लिए जरूरी 7.5 अंक हासिल कर लिए. लिरेन के नाम 6.5 अंक रहे.

D Gukesh: हर दौरे पर साथ रही मां, खुद खाना बनाकर दिया, टीचर की वो बात, जिसने बदल दिया गुकेश का करियर

ड्रॉ की ओर जा रही थी बाजी 
यह बाजी अधिकांश समय ड्रॉ की ओर जाती दिख रही थी. विश्लेषकों ने मैच के टाईब्रेकर में जाने की पूरी संभावना जता दी थी लेकिन गुकेश धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत कर रहे थे. यह लिरेन की एकाग्रता में क्षणिक चूक थी जिससे ड्रॉ की ओर बढ़ रही बाजी का नतीजा निकला और जब ऐसा हुआ तो पूरा शतरंज जगत हैरान हो गया.

55वीं चाल में गलती कर बैठे लिरेन
इन दोनों खिलाड़ियों के पास आखिरी समय में बस एक रूक (हाथी) और एक बिशप (ऊंट) बचा था, जिसे उन्होंने एक दूसरे को गंवाया. अंत में गुकेश के दो प्यादों के मुकाबले लिरेन के पास सिर्फ एक प्यादा बचा था और चीन के खिलाड़ी ने हार मानकर खिताब भारतीय खिलाड़ी की झोली में डाल दिया.डिंग लिरेन ने 55वीं चाल में गलती की जब उन्होंने हाथी की अदला-बदली की और गुकेश ने तुरंत इसका फायदा उठाया और अगली तीन बाजी में मुकाबला खत्म हो गया.

गुकेश ने गुरुवार को निर्णायक बाजी से पहले तीसरे और 11वें दौर में जीत हासिल की थी. 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती बाजी के अलावा 12वीं बाजी अपने नाम की थी. अन्य सभी बाजियां ड्रॉ रही. (इनपुट भाषा)

Tags: D Gukesh, World Chess Championship



Source link

Leave a Reply