You are currently viewing कार में आफ्टर मार्केट लगवा रहे हैं सीएनजी किट? इन बातों का रखें ध्यान

कार में आफ्टर मार्केट लगवा रहे हैं सीएनजी किट? इन बातों का रखें ध्यान




भारत में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) पावरट्रेन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इसका असर ऐसा है कि टाटा, मारुति और हुंडई जैसे बड़े ऑटोमोबाइल ब्रांड्स ने डुअल-फ्यूल पावरट्रेन (पेट्रोल-सीएनजी) से लैस कारों को लाॅन्च करना शुरू कर दिया है. हालांकि, यदि आपकी कार में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट नहीं है, तो आफ्टरमार्केट विकल्प भी मौजूद है. लेकिन आफ्टरमार्केट सीएनजी किट इंस्टॉल कराने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानना बेहद जरूरी है.



Source link

Leave a Reply