You are currently viewing IND vs AUS Test: बारिश के बावजूद दर्शकों के पैसे हो गए वसूल, बोर्ड को लगी एक मिलियन डॉलर की चपत, जानें कैसे

IND vs AUS Test: बारिश के बावजूद दर्शकों के पैसे हो गए वसूल, बोर्ड को लगी एक मिलियन डॉलर की चपत, जानें कैसे



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को निराशा हाथ लगी. जिस मैच के टिकट उन्होंने बहुत पहले ले लिए थे, उसके पहले दिन शनिवार को सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. इस कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.गाबा से लौटे इन दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से पूरा पैसा वापस मिलेगा.

दर्शकों को यह पैसा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक नियम की वजह से मिलेगा. यह नियम कहता है कि अगर टेस्ट मैच में एक दिन के खेल के दौरान 15 से कम ओवर फेंके गए हों तो दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा. इसका मतलब है कि अगर 10 गेंद और फेंक दी गई होती तो सीए को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 5.40 करोड़ रुपए) से अधिक का पैसा वापस नहीं करना पड़ता.

दूसरे दिन का खेल कितने बजे शुरू होगा… कितने ओवर फेंके जाएंगे? पहला दिन रहा बारिश के नाम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 30,145 प्रशंसकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा क्योंकि 15 ओवर से कम का खेल पूरा हुआ था.देश में क्रिकेट की संचालन संस्था के पास खराब मौसम के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा है.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शुरू हुआ. भारत ने आसमान में बादल देख टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत को इसका फायदा नहीं मिल पाया क्योंकि दिनभर में सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इन ओवरों में बिना विकेट खोए 28 रन बनाए. दिन का बाकी खेल बारिश की भेंट चढ़ गया.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Cricket australia, India vs Australia, Team india



Source link

Leave a Reply