
नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा को विकेट के पीछे कैच कर यह कीर्तिमान बनाया. ऋषभ ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर अपने विकेटों की संख्या 150 पर पहुंचा दी है.वह विकेट के पीछे 150 या इससे अधिक शिकार करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी के खास क्लब में जगह बना ली है. पंत का गाबा के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस मैदान पर नाबाद 89 रन की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे उस्मान ख्वाजा का शानदार कैच लपका. भारत को इस टेस्ट मैच में 16.1 ओवर में पहली सफलता मिली.बुमराह की परफेक्ट बॉल ने ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई जहां पंत मुस्तैद थे और भारतीय विकेटकीपर ने विकेट के पीछे खूबसूरती से कैच कर लिया.26 साल के ऋषभ पंत ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं.पंत के 150 शिकार में 135 कैच और 15 स्टंपिंग शामिल हैं.वह करियर का 41वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
VIDEO: थोड़ा आगे…विराट कोहली गाबा टेस्ट में कर रहे कैप्टेंसी? सिराज को बताई विकेट लेने की ट्रिक
एमएस धोनी टॉप पर
इससे पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में विकेट के पीछे 294 शिकार किए जिसमें 256 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल है. दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है जिन्होंने 163 टेस्ट में 209 कैच लपके हैं. वहीं सैयद किरमानी ने 88 टेस्ट में 198 शिकार किए जिसमें 160 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल है.इसके बाद ऋषभ पंत का नाम आता है जो अपने शिकार की संख्या 150 पर पहुंचा चुके हैं.
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया जोर का झटका
तीसरे टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया था. मूसलाधार बारिश की वजह से पहला दिन ज्यादा खेल नहीं हो सका था. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत आधे घंटे पहले हुई. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए. उन्होंने पहले उस्मान ख्वाजा और फिर मैक्सवीनी को पवेलियन भेजकर भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई.ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए वहीं मैक्सवीनी 9 रन पर पवेलियन लौटे.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 07:11 IST



