You are currently viewing वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को होगा करोड़ों का नुकसान, ईनामी राशि में से देना होगा टैक्स, कितना पैसा लेगी सरकार?

वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को होगा करोड़ों का नुकसान, ईनामी राशि में से देना होगा टैक्स, कितना पैसा लेगी सरकार?



नई दिल्ली. डी गुकेश (Gukesh) ने हाल में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप World chess Championship) का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराया था. गुकेश को जीत के बाद ईनामी राशि के रूप में 11.34 करोड़ रुपए मिले. लेकिन इनमें से कुछ राशि गुकेश को सरकार को टैक्स के रूप में देना होगा. जिससे उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान होगा.

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद गुकेश की कुल संपत्ति लगभग 21 करोड़ हो गई. भारत में गुकेश संभवतः 30% टैक्स स्लैब में आएंगे, जिसके तहत वे जीतने वाली राशि पर लगभग 3 करोड़ टैक्स के रूप में भरेंगे. रिपोर्ट्स का दावा है कि इसमें सर्ज चार्ज भी लागू होगा. इसलिए गुकेश को लगभग 4.67 करोड़ टैक्स के रूप में देने होंगे. 2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप में कुल पुरस्कार राशि थी.

FIDE के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत के लिए लगभग 1.68 करोड़ दिए गए. गुकेश ने तीन गेम (गेम 3, 11 और 14) में जीत हासिल की और अपनी जीत से 5.04 करोड़ कमाए, जबकि डिंग ने गेम 1 और 12 जीतने के लिए 36 करोड़ हासिल किए. शेष 1.5 मिलियन 12.5 करोड़ की राशि दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबर-बराबर बांट दिए गए. कुल मिलाकर, गुकेश ने 11.34 करोड़ कमाए, जबकि डिंग ने लगभग 9.66 करोड़ जीते.

FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 19:13 IST



Source link

Leave a Reply