
नई दिल्ली. विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले डी. गुकेश को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश के लिए बीते कुछ दिन काफ़ी यादगार और खुशी से भरे रहे हैं. इस खुशी के पल मे उनके लिए एक बुरी खबर ये है कि उनकी फिडे रेटिंग मे गिरावट आई है. वहीं उनके फाइनल के प्रतिद्वंदी डिंग लिरेन की रेटिंग मे बढ़ोतरी हुई है.
विश्व शतरंज चैंपियनशिप टूर्नामेंट से पहले गुकेश के 2783 की ईएलओ रेटिंग थी. उन्हें अब 6.2 अंक का नुकसान हुआ है. वे अभी फिलहाल पांचवें स्थान पर बने रहेंगे. इस सूची में टॉप पर नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन हैं. गुकेश के विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मैच में प्रतिद्वंदी डिंग लिरेन को पांच स्थान का फायदा हुआ है. उन्हें 6.2 रेटिंग पॉइंट का फायदा हुआ है.
गुकेश की रेटिंग में गिरावट डिंग लिरेन की कम रेटिंग के कारण है. विश्व शतरंज चैंपियनशिप में हर बार जब बाजी बराबरी पर छूटी तो चीनी खिलाड़ी को ज्यादा पॉइंट मिले. उस प्रतियोगिता मे 9 मैच बराबर रहे थे. बाकी 5 बाजियों में तीन डी गुकेश और 2 डिंग लिरेन ने जीते थे.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 15:24 IST



