You are currently viewing पाकिस्तान बना 2024 का किंग, जीते 77% वनडे मुकाबले, भारत सारे हार गया, टीम इंडिया का 45 साल का सबसे खराब प्रदर्शन

पाकिस्तान बना 2024 का किंग, जीते 77% वनडे मुकाबले, भारत सारे हार गया, टीम इंडिया का 45 साल का सबसे खराब प्रदर्शन



नई दिल्ली. पाकिस्तान ने साल के आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की ऐसी धुलाई की, जो बरसों याद रहने वाली है. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी इस जीत पर बरसों गर्व कर सकते हैं. और सिर्फ इस जीत को क्यों, पूरा साल ही उसके लिए बेहतरीन रहा है. पाकिस्तान 2024 की सबसे कामयाब वनडे टीम रही है. उसने इस साल अपने 77.77% वनडे मैच जीते हैं. दूसरी ओर, घर में क्लीन स्वीप दक्षिण अफ्रीका को भी सालों सालती रहेगी.

पाकिस्तान ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में 36 रन से हराया. उसने 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए. बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 42 ओवर में 308 रन का ही लक्ष्य मिला. अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तानी टीम ने सीरीज के पहले दो मैच जीते थे. उसने तीसरा मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

IND vs AUS 4th test: ऑस्ट्रेलिया एक-दो नहीं, 3 बदलाव के लिए मजबूर… दिग्गज को करना पड़ सकता है बाहर

पाकिस्तान 2024 में सिर्फ 2 वनडे हारा
पाकिस्तान ने इस साल कुल 9 वनडे खेले. इनमें से उसे 7 में जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह उसकी जीत का प्रतिशत 77.77 रहा, जो किसी भी टीम से ज्यादा है. श्रीलंका और अमेरिका ने इस साल अपने 66.66% मैच जीते. इस तरह विनिंग परसेंट के मामले में पाकिस्तान के बाद श्रीलंका और अमेरिका संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे.

श्रीलंका ने जीते सबसे अधिक मैच
श्रीलंका ने इस साल सबसे अधिक 18 वनडे मैच खेले. उसने इनमें से 12 मैचों में जीत दर्ज की. इस तरह 2024 में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने और जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ. अमेरिका, अफगानिस्तान और कनाडा ने इस साल 8-8 वनडे मैच जीते. इस तरह ज्यादा वनडे मैच जीतने के मामले में ये तीनों टीमें श्रीलंका के बाद संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहीं. हालांकि, जब इन तीनों टीमों का क्रम तय करेंगे तो अमेरिका की टीम अफगानिस्तान और कनाडा से आगे निकल जाएगी. अमेरिका ने 12 में से 8 मैच जीते. अफगानिस्तान ने 14 में से 8 और कनाडा ने 15 में से 8 मैच जीते.

भारत नहीं जीता एक भी वनडे मैच
भारतीय टीम 2024 में एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी. यह क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चौथा ऐसा साल रहा, जब भारतीय टीम एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी. भारत ने इस साल सिर्फ तीन वनडे मैच खेले. इनमें से भी एक मैच बारिश के कारण रद हो गया. बाकी दो वनडे मैचों में श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराया. भारत की टीम इससे पहले 1974, 1976 और 1979 में एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी थी.

Tags: Indian Cricket Team, Number Game, Pakistan cricket team, Team india



Source link

Leave a Reply