
नई दिल्ली. भारतीय टीम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के टॉप फॉर्म बैटर ट्रैविस हेड के बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है. तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए इस बैटर के प्रैक्टिस ना करने के बाद उनके खेलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए हैं.
ट्रैविस हेड सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए. 30 साल के बल्लेबाज को गाबा में भारत के खिलाफ अपने पिछले मैच के दौरान लंगड़ाते हुए देखा गया था. हेड गाबा टेस्ट के पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे. हालांकि, मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह सिर्फ “दर्द” में थे लेकिन 26 दिसंबर को खेलने के लिए तैयार होंगे.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार ट्रैविस हेड मंगलवार को अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगे. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की उसी रिपोर्ट में हेड के सोमवार को प्रैक्टिस में शामिल न होने को कम महत्व दिया गया, टीम के प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा गया कि अभ्यास सत्र “वैकल्पिक” था.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उन्होंने 81.2 की औसत से 409 रन बनाए हैं. चल रही सीरीज का उनका पहला शतक पिंक-बॉल टेस्ट के दौरान आया जहां उन्होंने 140 रन बनाए. इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने गाबा में एक और शतक लगाया जहां 152 रन की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भी 89 रन बनाए थे जिसे ऑस्ट्रेलिया 295 रन से हार गया था.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 07:17 IST



