You are currently viewing State Level Weight Lifting Competition Strong performance of Jehanabad players winning most medals overall champion

State Level Weight Lifting Competition Strong performance of Jehanabad players winning most medals overall champion



जहानाबाद. राज्यस्तरीय कैडेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन नवादा में किया गया था, जिसमें बिहार के 24 जिला से 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसमें जहानाबाद जिला के खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भारोत्तोलन के खिलाड़ियों ने अंडर-11 बालक एवं बालिका, अंडर-13 बालक और बालिका वर्ग मे विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है. यहां की टीम ने प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर ओवर ऑल विजेता का खिताब भी अपने नाम किया है.

नवादा में आयोजित कैडेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे और जिला प्रशासन ने बधाई दी है. बता दें कि इस खेल का आयोजन 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक नवादा के मौर्या गार्डन में किया गया. खिलाड़ियों के इस प्रर्दशन के बाद से जिले में खुशी का माहौल है. नवादा में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन भारोत्तोलक संघ और नवादा जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा किया गया था, जिसका शुभारंभ विधायक विभा यादव ने किया था. इसमें राज्य भर से 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

इन खिलाड़ियों ने पदक पर जमाया कब्जा

इस उपलब्धि पर खेलो इंडिया स्मॉल भारोत्तोलन सेंटर के कोच गिरिजेश कुमार ने बताया कि इस सेंटर के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया. खिलाड़ियों को प्रतिदिन सुबह और शाम खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर मे प्रशिक्षण दिया जाता है. जिन खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है, उसमें से अंडर-11 के 35 किलो भार वर्ग में आयुष राज ने गोल्ड मेडल, 40 किलो भार वर्ग में लक्ष्य कुमार सिल्वर मेडल, 40 किलो से उपर भार वर्ग मे प्रिंस कुमार गोल्ड मेडल, 40 किलो से ऊपर भार वर्ग मे आकाश राज सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है.

इन खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम

इसके अलावा 35 किलो भार वर्ग मे साक्षी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल, 30 किलो भार वर्ग मे साक्षी ने गोल्ड मेडल, अंडर 13 में 30 किलो भार वर्ग में सोनाक्षी कुमारी ने सिल्वर मेडल, 35 किलो भार वर्ग मे अपरीत कुमार ने गोल्ड और दिवाकर शर्मा सिल्वर मेडल जीते. वहीं,  45 किलो भार वर्ग में प्रतिज्ञा ने गोल्ड मेडल, कोमल सिल्वर ने मेडल, 45 किलो भार वर्ग के बालक मे उज़ाफ़ खान ने गोल्ड, देव कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके अतिरिक्त 50 किलो भार वर्ग मे विवेक ने सिल्वर मेडल, प्रियांशु कुमार ब्रॉन्ज मेडल और 55 किलो भार वर्ग में मो. असद गोल्ड और अनुराग ने सिल्वर मेडल और 55 किलो भार वर्ग मे आनंद कुमार ने सिल्वर मेडल जीते.

Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18, Sports news, Weight lifting



Source link

Leave a Reply