
- December 26, 2024, 08:56 IST
- cricket NEWS18HINDI
मेलबर्न. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों ओपनर सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतकी लगाकर मजबूत नींव रख दी है. पिच पहले ही दिन बहुत सपाट लगी हलांकि कुछ गेंदें सिराज की उपर नीचे जरूर हुई लेकिन कुल मिलाकर पहले दिन के पहले तीन घंटे पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे .



