You are currently viewing IND vs AUS: ‘उसने सहवाग की याद दिलाई…’ 19 साल के ऑस्ट्रेलिया बैटर पर रवि शास्त्री मेहरबान

IND vs AUS: ‘उसने सहवाग की याद दिलाई…’ 19 साल के ऑस्ट्रेलिया बैटर पर रवि शास्त्री मेहरबान



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अपनी बेबाक बल्लेबाजी से एमसीसी पर बल्लेबाजी करने के तरीके की धज्जियां उड़ा दीं जिस पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि इस ऑस्ट्रेलियाई युवा ने उन्हें दिग्गज वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी. 19 साल के कोंस्टास ने टेस्ट डेब्यू पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने खेल के किसी भी प्रारूप में बुमराह के खिलाफ इस तरह बल्लेबाजी की है, रेड बॉल के क्रिकेट की तो बात ही छोड़िए. इस तरह के आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरना और कुछ बेहतरीन शॉट लगाने की कोशिश करना, यह कुछ और ही था. कोंस्टास ने एमसीसी पर बल्लेबाजी करके धज्जियां उड़ा दीं. ’’

जसप्रीत बुमराह को 1 ओवर में मारे 2 छक्के, 19 साल के बैटर ने कहा- उनके खिलाफ मैंने…

उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में वह पहले दो शॉट चूक गया और भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान थी. उन्होंने सोचा ‘अगर वह मौके बनायेगा तो हम उसे जल्दी आउट कर देंगे.’ लेकिन जैसे ही वह ऐसा करने लगा, सारी मुस्कान गायब हो गई. आइडिया गायब हो गए. ’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि जिस तरह से वह खेलता है और जो मौके लेता है उसमें उसे कुछ असफलता भी मिलेंगी. वह मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है जब वह पहली बार मैदान पर उतरा था. जब वह खेलता तो दर्शकों का मनोरंजन करता. वह मनोरंजन करने के लिए ही पैदा हुआ. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ समय तक खेलता है तो वह बिल्कुल सहवाग जैसा ही करेगा.’

Tags: India vs Australia, Ravi shastri, Virender sehwag



Source link

Leave a Reply