You are currently viewing Lakshya Sen: किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में हिस्सा लेंगें लक्ष्य सेन, 27 दिसंबर को खेलेंगे मैच

Lakshya Sen: किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में हिस्सा लेंगें लक्ष्य सेन, 27 दिसंबर को खेलेंगे मैच



नई दिल्ली. भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) शुक्रवार (27 दिसंबर) से शुरू हो रहे स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित पहले किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में अच्छे प्रदर्शन से अपने सत्र का शानदार अंत करना चाहेंगे. इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में हुए सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट में लक्ष्य ने खिताब जीता था.

अल्मोड़ा के 23 वर्षीय लक्ष्य सेन तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ मेंस सिंगल में खिलाड़ियों का सामना करेंगे. पेरिस ओलंपिक में प्लेऑफ हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल से चूकने वाले 12वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी प्रतियोगिता के पहले दौर में 17वें स्थान पर काबिज हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से भिड़ेंगे.

दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन द्वारा शुरू किए गए इस टूर्नामेंट में आठ मेंस सिंगल खिलाड़ी शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, इसमें कोई रैंकिंग अंक नहीं होंगे क्योंकि यह बीडब्ल्यूएफ कैलेंडर का हिस्सा नहीं है. लक्ष्य सेन विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा वह थॉमस कप में गोल्ड मेडल विजेता, एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल विजेता और कॉमनवेल्थ गेम्स खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेता हैं.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 21:21 IST



Source link

Leave a Reply