You are currently viewing IND vs AUS 4th Test: भारत के खिलाफ सबसे अधिक शतक… स्टीव स्मिथ ने तोड़ा किसका रिकॉर्ड, लिस्ट में कौन-कौन?

IND vs AUS 4th Test: भारत के खिलाफ सबसे अधिक शतक… स्टीव स्मिथ ने तोड़ा किसका रिकॉर्ड, लिस्ट में कौन-कौन?



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ दिया है. उन्होंने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया. यह उनका 34वां टेस्ट शतक है. स्मिथ ने इसके साथ ही सुनील गावस्कर के 34 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. स्टीव स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा.

स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन 68 रन पर नाबाद थे. वे मैच के पहले दिन की तरह दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी पूरे लय में नजर आए. स्टीव स्मिथ ने 167वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया. यह भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 11वां शतक है. उन्होंने पिछले टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी खेली थी.

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में शतकीय पारी खेलकर भारत के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया है. एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं. कुक ने 10 शतक लगाने के लिए 55 पारियां खेलीं. स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड कुक के मुकाबले और भी बेहतरीन है. ऑस्ट्रेलियन बैटर ने 43 पारियों में ही 11 शतक लगा दिए हैं.

भारत के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग बराबरी पर हैं. इन तीनों ने भारत के खिलाफ 8-8 शतक लगाए हैं. सोबर्स को 8 शतक लगाने के लिए 30 पारियां खेलनी पड़ीं. विवियन रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ 41 और रिकी पोंटिंग ने 51 पारियां खेली हैं.

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 06:43 IST



Source link

Leave a Reply