You are currently viewing बेवकूफी की हद होती है… तुम्हें तो उस ड्रेसिंग रूम में जाना ही नहीं चाहिए, ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट पर फूटा गावस्कर का गुस्सा

बेवकूफी की हद होती है… तुम्हें तो उस ड्रेसिंग रूम में जाना ही नहीं चाहिए, ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट पर फूटा गावस्कर का गुस्सा



नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदराना शॉट को देखकर सुनील गावस्कर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जब मुश्किल में थी,तब पंत एक खराब शॉ खेलकर आउट हो गए. पंत को मुफ्त में विकेट देता हुआ देख दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने पंत को बेवकूफ बताया. कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने पंत को 3 बार बेवकूफ कहा. पंत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने नाथन लियोन के हाथों कैच कराया. बोलैंड की गेंद पर स्कूप शॉट खेलकर जिस तरह से पंत ने अपना विकेट गंवाया, उसपर फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक ने सवाल खड़े किए.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की. पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे. भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन इसी बीच पंत ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक स्कूप शॉट खेलकर आउट हो गए. पंत को इस तरह से आउट होता देख सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) गुस्सा हो गए. कमेंट्री कर रहे गावस्कर को पंत जैसे खिलाड़ी की ओर से इस तरह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलना नागवार गुजरा. उन्होंने पंत को तीन बार स्टूपिड कहकर संबोधित किया.पंत ने बोलैंड की फुल लैंथ गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पीछे स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद बल्ले पर ठीक से आई नहीं और थर्ड मैन पर खड़े फील्डर ने कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया.

IND vs AUS 4th Test Day 3 Highlights: नीतीश रेड्डी ने चौके से पूरा किया शतक, बारिश की वजह से जल्दी खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल

नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास… बने पहले भारतीय, वॉन-गेल के बराबर पहुंचे, ‘दोहरा शतक’ भी किया पूरा

‘आपने बेवकूफी भरा शॉट खेला’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘Stupid…Stupid..Stupid, आपने वहां शॉट खेला जहां पहले से दो फील्डर तैनात थे. पिछला शॉट आपने मिस किया और देखिए कहां कैच आउट हुए. यह तो मुफ्त में विकेट देने जैसा है. आपने उस समय अपना विकेट तोहफे में दिया जब आपको पता है कि आपकी टीम को आपकी जरूरत है. आप ये नहीं कह सकते कि यही आपका नेचुरल गेम है.यह अपना नेचुरल गेम नहीं है. यह बेवकूफी भरा शॉट था. आपने टीम को निराश किया है. आपको तो ड्रेसिंग रूम में ही नहीं जाना चाहिए. आपको दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.’

नीतीश के शतक से ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को झटका
नीतीश कुमार रेड्डी ने ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हुए नाबाद शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को झटका दिया है. रेड्डी के नाबाद 105 रन की मदद से भारत ने बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त किये जाने तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए.ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रन से भारत अभी भी 116 रन पीछे है. एमसीजी की सपाट पिच पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती देख अब टेस्ट बचाना भारत के लिए बहुत मुश्किल नहीं होना चाहिए. इस सीरीज में भारत की खोज रहे रेड्डी को इसका पूरा श्रेय जाता है.उन्होंने जुझारूपन की मिसाल पेश करते हुए वॉशिंगटन सुंदर (162 गेंद में 50 रन ) के साथ 127 रन की अहम साझेदारी की जो भारत के लिए निर्णायक मोड़ रही.

Tags: IND vs AUS, Rishabh Pant, Sunil gavaskar



Source link

Leave a Reply