You are currently viewing VIDEO: कुछ भी करने का…EGO हर्ट नहीं करना, बुमराह ने लिया कोहली का मजाक उड़ाने वाले से बदला, दर्शकों के मुंह पर लगा ताला

VIDEO: कुछ भी करने का…EGO हर्ट नहीं करना, बुमराह ने लिया कोहली का मजाक उड़ाने वाले से बदला, दर्शकों के मुंह पर लगा ताला



नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 19 साल के जिस बैटर ने छक्के जमाए उसे दूसरी पारी में चारों खाने चित कर दिया. सैम कोस्टांस ने टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए बुमराह को छक्के मारे थे. इसके बाद इस धुरंधर गेंदबाज ने कहा था वो कंगारू ओपनर को 6-7 बार आउट करने के करीब थे. दूसरी पारी में सैम कोस्टांस की गिल्लियां बिखेरकर ना सिर्फ अपना बल्कि विराट कोहली का मजाक उड़ाने का हिसाब चुकता कर लिया. उनका सेलिब्रेशन ऑस्ट्रेलियाई फैंस के मुंह पर ताला लगाने वाला था.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पिछड़ रही थी लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की सेंचुरी ने सबकुछ पलट दिया. चौथे टेस्ट का माहौल पहले दिन से ही गरम है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोस्टांस को धक्का मारा जिसकी हर तरफ आलोचना हुई. जब पहली पारी में विराट कोहली आउट हुए तो सैम ने उनको बाहर जाने का इशारा तो नहीं किया लेकिन मैच देखने वाले फैंस को जरूर भड़काया. उनके उकसाने की वजह से ही विराट जब ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो हूटिंग का शिकार होना पड़ा. अपने साथी का ऐसा मजाक बनाए जाने की घटना जरप्रीत बुमराह ने याद रखा. चौथे दिन कोस्टांस का विकेट लेने के बाद बिल्कुल वैसा ही सेलिब्रेशन किया और इस युवा को पाठ पढ़ाया.





Source link

Leave a Reply