You are currently viewing अर्शदीप सिंह को मिल सकता है ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड, बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी नोमिनेशन लिस्ट में

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड, बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी नोमिनेशन लिस्ट में



नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस सत्र में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने और भारत की टी20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ‘आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ (Cricketer Of the Year) के लिए नामांकित किया गया है. अर्शदीप (25 वर्ष) इस सम्मान के लिए पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी लिस्ट में है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बारबाडोस में भारत की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 18 मैचों में 13.5 के औसत से 36 विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में साल खत्म किया.

भुवनेश्वर कुमार के 2022 में 37 विकेट के बाद एक कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय तेज गेंदबाज का यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. अर्शदीप ने टी20 विश्व कप में 17 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ बराबरी पर रहे.

उनका सबसे यादगार प्रदर्शन फाइनल में रहा जिसमें उन्होंने एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक जैसे मुख्य खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किल पैदा की। 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ चार रन दिए जिससे भारत की जीत तय हो गई. आईसीसी पुरस्कार 2024 के विजेताओं की घोषणा जनवरी 2025 के अंत में की जाएगी.

FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 18:06 IST



Source link

Leave a Reply