You are currently viewing जनवरी-2025 के 21 दिनों में 4 ग्रहों का 5 बार गोचर… इन 3 राशियों पर होगी पैसों की बारिश

जनवरी-2025 के 21 दिनों में 4 ग्रहों का 5 बार गोचर… इन 3 राशियों पर होगी पैसों की बारिश



अयोध्या . वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता हैं. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं.

दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार जनवरी- 2025 में कई बड़े ग्रह का गोचर होगा. जनवरी 2025 में 4 से 24 तारीख के बीच बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र का गोचर होगा. जिसमें 4 जनवरी को बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे. बुध ग्रह के धनु राशि में गोचर से बुधादित्य राजयोग निर्माण करेंगे. तो वहीं 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. 21 जनवरी को मंगल ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे तो 24 जनवरी को ग्रहों के राजकुमार बुध का दूसरी बार गोचर होगा. इसके अलावा 28 जनवरी को शुक्र देव अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेंगे. जनवरी में 21 दिनों के अंदर 4 ग्रहों के 5 बार गोचर से 3 राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. जिसमें तुला, मकर और मेष राशि के जातक शामिल हैं. .

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद खास रहेगा. जनवरी में तुला राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. लंबे समयसे चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. कारोबार में जहां जातकों को भरपूर लाभ होगा, वहीं नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को जनवरी-2025 में 4 ग्रहों की हलचल से लाभ होगा. विवाहित लोग परिवार के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जा सकते हैं. साथ ही पैतृक संपत्ति का विवाद खत्म हो सकता है. कारोबार में निवेश का सही समय है. नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है.

मेष राशि: जनवरी से मेष राशि के जातकों के आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. साथ ही नए कारोबार में निवेश करने का सही समय हैं. आपको पीएफ या बीमा का पैसा मिल सकता है. आप नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं.

Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

Leave a Reply