You are currently viewing भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, 9 सितंबर से टेस्ट, अफगानिस्तान के साथ होगी टक्कर

भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, 9 सितंबर से टेस्ट, अफगानिस्तान के साथ होगी टक्कर


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम को भारत में आकर अगले महीने अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. इस एक मात्र टेस्ट मैच के लिए कीवी टीम की घोषणा कर दी गई है. 9 से 13 सितंबर के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टिम साउदी की कप्तानी में कीवी टीम अफगान टीम के खिलाफ खेलेगी. 18 महीने बाद माइकल ब्रेसवेल की टीम में टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 से 13 सितंबर के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा सोमवार को की. अफगानिस्तान की टीम भारत में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. इस एक मात्र टेस्ट मैच के लिए नोएडा के स्टेडियम को तैयार किया जा चुका है. अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. यहां उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेलना है.





Source link

Leave a Reply