You are currently viewing Kho Kho World Cup: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति, खेल मंत्री… भारत ने नेपाल को हराकर जीता पहला मैच

Kho Kho World Cup: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति, खेल मंत्री… भारत ने नेपाल को हराकर जीता पहला मैच



Last Updated:

Kho Kho World Cup: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर खो खो विश्व टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, जिसमें खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद थीं. भारत ने पहले मैच में नेपाल को मात भी दे दी.

नई दिल्ली. खो खो विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार (13 जनवरी) को दिल्ली में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ यह शुरू हुआ. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर टूर्नामेंट का शुरुआत कराई. इस अवसर पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा समेत कई बड़ी पर्सनालिटी मौजूद थी. खचाखच भरे इंदिरा गांधी स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने भी उद्घाटन समारोह का आनंद लिया.

खेल मंत्री मांडविया ने कहा कि उन्होंने खो खो को एशियाई खेलों में शामिल करने के लिए एशियाई ओलंपिक परिषद को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा,‘‘इस खेल की शुरुआत भारत से हुई और अब इसे 50 देशों में खेला जाता है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह खेल एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेगा.’’

Australian Open: निशेष बासवरेड्डी ने जोकोविच को दिन में दिखाए तारे, 10 बार के चैंपियन को जीतने में आया पसीना

भारत ने जीता पहला मैच
भारत ने पहले खो-खो विश्व कप के रोमांचक शुरुआती मुकाबले में सोमवार को नेपाल को 42-37 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. भारत ने शुरुआती सात मिनट के खेल में 24-0 की बढ़त बनायी जबकि नेपाल ने अगले सात मिनट में 20 अंक जुटाये. मध्यांतर तक भारत के पास 24-20 की बढ़त थी. भारतीय टीम ने मध्यांतर के बाद 14 मिनट के खेल में 18 अंक बनाये जबकि नेपाल की टीम 17 अंक ही हासिल कर सकी.

ब्राजील के कप्तान क्या बोले?
ब्राजील पुरुष खो-खो टीम के कप्तान गेब्रियल बैरोस कोरोनास ने कहा, ” मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने मुझे कप्तान के रूप में चुना, विशेष रूप से हमारी मुख्य कोच लॉरा को. यह ब्राजील के लिए बहुत नया है. ब्राजील जल्द ही सर्वश्रेष्ठ में से एक बनने जा रहा है.”

homesports

Kho Kho: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति… भारत ने जीता पहला मैच



Source link

Leave a Reply