You are currently viewing ईवी के बाजार में एक और स्‍कूटर लॉन्‍च, 12 इंच का एलॉच व्‍हील और 7 इंच का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले, रेंज 80 किलोमीटर

ईवी के बाजार में एक और स्‍कूटर लॉन्‍च, 12 इंच का एलॉच व्‍हील और 7 इंच का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले, रेंज 80 किलोमीटर


Last Updated:

New Scooter Launch : वैसे तो बाजार में तमाम इलेक्ट्रिक स्‍कूटर पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन शुक्रवार को ऑटो एक्‍सपो 2025 में एक नया स्‍कूटर लॉन्‍च किया गया. इसकी एक्‍स शो रूम कीमत 99,999 रुपये बताई जाती है.

इस स्‍कूटर में है 7 इंच का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले, चलाते समय गाना सुनने का मजा

ऑटो एक्‍सपो 2025 में फेराटो डेफी 22 स्‍कूटर लॉन्‍च किया गया.

नई दिल्‍ली. इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में एक और स्‍कूटर लॉन्‍च हो गया है. ओपीजी मोबिलिटी (जिसका पहले नाम ओकाया ईवी था) ने शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2025 में फेराटो ‘डेफी 22’ को पेश किया. कंपनी ने बताया क‍ि डेफी 22 के लिए प्री-बुकिंग भी आज यानी 17 जनवरी, 2025 से शुरू हो गई है. ग्राहक इसे 499 रुपये में ही प्री-बुक करा सकते हैं.

फेराटो डेफी 22 कॉम्‍बी डिस्‍क ब्रेक सिस्‍टम से सुसज्जित है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज देता है और इसे 70 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड से दौड़ाया जा सकता है. इस स्‍कूटर की स्‍पीड और रेंज को आईसीएटी द्वारा सत्‍यापित किया गया है. इसकी मजबूत संरचना में एक नई डिजाइन के साथ अत्‍यधिक टिकाऊ आईपी67-रेटेड एलएफपी बैटरी और एक वेदरप्रूफ आईपी65-रेटेड चार्जर जोड़ा गया है, जो सभी परिस्थितियों में काम कर सकेगा.

स्‍कूटर चलाते समय म्‍यूजिक का आनंद
इस स्‍कूटर में म्‍यूजिक के साथ सफर का आनंद लिया जा सकता है. इसमें म्‍यूजिक फीचर के साथ 7-इंच टच डिस्‍प्‍ले स्‍पीडोमीटर और स्‍टाइलिश 12 इंच एलॉय व्‍हील लगा है, जो इसके डिजाइन को क्‍लासी और बोल्‍ड बनाते हैं. 72वोल्‍ट 30एएच (2.2kWh) एलएफपी बैटरी के साथ 1,200 वॉट पावर वाली मोटर और 2,500 वॉट की पीक पावर के साथ, डेफी 22 एक शक्तिशाली और प्रैक्टिकल सवारी प्रदान करता है. इतना ही नहीं, यह डुअल फुट बोर्ड लेवल के साथ राइडर के पोश्‍चर को बेहतर बनाने का भी काम करता है.

7 डुअल कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध
स्‍टाइलिश डिजाइन के साथ, ‘डेफी 22’ 7 डुअल टोन कलर ऑप्‍शन में आता है, जो ग्राहकों को अपनी पसंद और व्‍यक्तित्‍व के अनुसार रंग चुनने की सुविधा प्रदान करता है. इन्‍नोवेटिव फीचर्स और मजबूत सुरक्षा मानकों के साथ यह नया उत्‍पाद भरोसेमंद, दक्षता और पर्यावरण अनुकूलता भी प्रदान करता है. फेराटो ‘डेफी 22’ उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन, उन्‍नत सुरक्षा और अन्‍य आईओटी फीचर्स भी प्रदान करता है.

कितनी है इसकी कीमत
तमाम नए फीचर्स से लैस ‘डेफी 22’ की कीमत 99,999 (एक्‍स-शोरूम) है और यह 7 रिफ्रेशिंग कलर्स- शैम्‍पेन क्रीम, ब्‍लैक फायर, कॉस्‍टल आइवरी, यूनिटी व्‍हाइट, रिसाइ‍लेंस ब्‍लैक, डव ग्रे और मैट ग्रीन में उपलब्‍ध होगा. चाहे कॉलेज जाने वाले छात्र हों या कामकाजी पेशेवर अथवा परिवार, यह स्‍कूटर सभी को आत्‍मविश्‍वास और स्‍टाइल के साथ अपनी यात्रा पर नियंत्रण रखने के लिए सशक्‍त बनाता है.

homeauto

इस स्‍कूटर में है 7 इंच का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले, चलाते समय गाना सुनने का मजा



Source link

Leave a Reply