You are currently viewing मारुति सुजुकी की गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे, जानें नई कीमतें

मारुति सुजुकी की गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे, जानें नई कीमतें


Last Updated:

मारुति सुजुकी 1 फरवरी 2025 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है. सिलेरियो की कीमत में सबसे ज्यादा 32,500 रुपये और सियाज की कीमत में सबसे कम 1,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

महंगी होने जा रही मारुति की गाड़ियां, जानें किस कार की कितनी बढ़ेगी कीमत

1 फरवरी से मारुति की सभी कारें महंगी हो जाएंगी.

नई दिल्ली. इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले महीने की शुरुआत से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली है. नई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू हो जाएंगी. कंपनी अपनी पैसेंजर और कमर्शियल दोनों प्रोडक्ट लाइन्स के दाम बढ़ाने वाली है. कंपनी ने बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने की वजह से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है.

कंपनी के पोर्टफोलियो में कई बेहद पॉपुलर कारें है जिनका कस्टमर बेस काफी ज्यादा है. वर्तमान में मारुति ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, बलेनो, स्विफ्ट,डिजायर जैसे कई बेहद पॉपुलर मॉडल्स बाजार में उपलब्ध हैं. तो आइए नजर डालते हैं कि किस कार की कीमत में कितना इजाफा होने वाला है.

ऑल्टो K10 – 19,500 रुपये
एस-प्रेसो – 5000 रुपये
सिलेरियो – 32,500 रुपये
वैगन-आर – 15,000 रुपये
स्विफ्ट – 5000 रुपये
डिजायर – 10,000 रुपये
ब्रेजा – 20,000 रुपये
अर्टिगा – 15,000 रुपये
ईको – 12,000 रुपये
सुपर कैरी – 10,000 रुपये
इग्निस – 6,000 रुपये
सियाज – 1,500 रुपये
बलेनो – 9,000 रुपये
फ्रॉन्क्स – 5,500 रुपये
जिम्नी – 1,500 रुपये
इनविक्टो – 30,000 रुपये
ग्रैंड विटारा- 25,000 रुपये

सिलेरियो के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. प्राइस हाइक के बाद यह हैचबैक 32,500 रुपये तक महंगी हो जाएगी. वहीं सबसे कम प्राइस हाइक मारुति सियाज में देखे जाने की उम्मीद है. इस कार के दाम में 1,500 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है.

homeauto

महंगी होने जा रही मारुति की गाड़ियां, जानें किस कार की कितनी बढ़ेगी कीमत



Source link

Leave a Reply