You are currently viewing AO 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारी आर्यना सबालेंका, मैडिसन कीज ने जीता पहला खिताब

AO 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारी आर्यना सबालेंका, मैडिसन कीज ने जीता पहला खिताब


Last Updated:

ऑस्ट्रेलियन ओपन के वूमेंस सिंगल फाइनल में दो बार की गत चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका की मैडिसन कीज ने अपना पहला ग्रैंड स्लैन खिताब जीता.

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारी सबालेंका, मैडिसन कीज ने जीता पहला खिताब

मैडिसन कीज ने जीता पहला खिताब.

नई दिल्ली. अमेरिका की मैडिसन कीज ने शनिवार 25 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के वूमेंस सिंगल फाइनल में दो बार की गत चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. 29 साल की खिलाड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में दूसरे रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी.

वह इस तरह मेलबर्न पार्क में सेरेना विलियम्स के बाद रैंकिंग की शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराने वाली अमेरिका की पहली खिलाड़ी बन गयी है. सेरेना ने यह कारनामा 2005 में किया था. रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज कीज को इस टूर्नामेंट में 19वीं वरीयता मिला थी. अमेरिकी ओपन 2017 में उपविजेता रहने के बाद यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था.

ICC ODI टीम ऑफ द ईयर 2024, भारत-ऑस्ट्रेलिया का 1 भी खिलाड़ी लिस्ट में नहीं, पाकिस्तान के तीन शामिल

कीज ने इसके साथ सबालेंका को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताबी जीत की हैट्रिक लगाकर मार्टिना हिंगिस की बराबरी करने से रोक दिया. हिंगिस 1997 से 1999 तक लगातार तीन बार इसकी चैम्पियन बनी थी. बता दें कि कीज ने 2019 सिनसिनाटी ओपन में WTA 1000 इवेंट सहित दस WTA टूर खिताब जीते हैं. कीज टीवी पर विंबलडन में वीनस विलियम्स को देखती थी जिसके बाद उन्होंने टेनिस में जाने की सोची. यही से कीज को प्रेरणा मिली.

homesports

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारी सबालेंका, मैडिसन कीज ने जीता पहला खिताब



Source link

Leave a Reply