Last Updated:
भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य एफआईएच प्रो लीग के हर मैच को जीतना और लीग में शीर्ष पर रहकर 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है.
क्या वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएगा भारत?
नई दिल्ली. भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य एफआईएच प्रो लीग के हर मैच को जीतना और लीग में शीर्ष पर रहकर 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है. भारत शनिवार को भुवनेश्वर में स्पेन के खिलाफ अपने एफआईएच प्रो लीग अभियान की शुरुआत करेगा. भारत इसके बाद अगले दिन फिर से स्पेन का सामना करेगा. इसके बाद वह 16 और 19 फरवरी को जर्मनी से खेलेगा.
हरमनप्रीत ने एफआईएच प्रो लीग के उद्घाटन से पहले कहा, ‘‘हॉकी इंडिया लीग से हमारा अभ्यास अच्छा चल रहा है. हम महीनों से तैयारी कर रहे हैं, एचआईएल से बहुत कुछ सीखा है. हम अपनी फिटनेस बनाए रखने में भी सक्षम हैं. हम सिर्फ अच्छी हॉकी खेलना चाहते हैं, सभी खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं और हमारा लक्ष्य विश्व कप को देखते हुए (प्रो लीग में) हर मैच जीतना है.’’
मेंस हॉकी विश्व कप 14 से 30 अगस्त 2026 तक वेवरे, बेल्जियम और अम्स्टेलवीन, नीदरलैंड में आयोजित किया जाएगा. वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैगफ्लिकरों में से एक हरमनप्रीत ने एचआईएल के शीर्ष स्कोरर जुगराज सिंह की फ्लिक करने की क्षमता की प्रशंसा की और कहा कि घरेलू खिलाड़ियों का इस तरह से सामने आना राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैंं.
उन्होंने कहा , ‘‘हमने एचआईएल में कुछ अच्छे घरेलू खिलाड़ी देखे हैं. यह युवाओं के लिए एक अच्छा मौका था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. जुगराज ने सर्वाधिक गोल किए और उसका प्रदर्शन शानदार रहा. मैं उसके लिए खुश हूं और यह राष्ट्रीय टीम के लिए भी फायदेमंद है.”
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 14, 2025, 16:33 IST



