You are currently viewing Breaking News Today International US: Russia-Ukraine War Pope Francis Health Germany Election US News- अमेरिका में USAID के 2000 कर्मचारियों की होगी छुट्टी, यूक्रेन युद्ध को 3 साल पूरे, जानें आज की इंटरनेशनल खबरें

Breaking News Today International US: Russia-Ukraine War Pope Francis Health Germany Election US News- अमेरिका में USAID के 2000 कर्मचारियों की होगी छुट्टी, यूक्रेन युद्ध को 3 साल पूरे, जानें आज की इंटरनेशनल खबरें


Agency:News18Hindi

Last Updated:

World News Update: रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे होने पर रूस ने 200 से ज्यादा ड्रोन हमले किए. वेटिकन ने बताया कि पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ रही है, उनकी किडनी फेल होने के संकेत हैं. इसके अलावा जर्मनी में च…और पढ़ें

यूक्रेन युद्ध के 3 साल, जर्मनी में चुनाव, जानें 24 फरवरी की इंटरनेशनल खबरें

24 फरवरी 2025 की बड़ी खबरें. (साकेंतिक फोटो)

हाइलाइट्स

  • रूस ने यूक्रेन पर 200 से ज्यादा ड्रोन हमले किए
  • पोप फ्रांसिस की किडनी फेल होने के संकेत
  • यूएसएड के 2000 कर्मचारियों की छुट्टी होगी

वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन के युद्ध को तीन साल हो गए हैं. इस मौके पर रूस ने बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें 200 से ज्यादा हमले किए गए. यूक्रेन ने भी पलटवार किया, जिससे एक तेल रिफाइनरी में आग लग गई. वहीं, वेटिकन ने कहा है कि पोप फ्रांसिस की तबीयत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. उनके ब्लड टेस्ट से पता चला है कि उनकी किडनी फेल हो रही है, हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जर्मनी में चुनाव हुए, जिनसे जुड़ा एग्जिट पोल सामने आ गया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, फ्रेडरिक मर्ज चांसलर बन सकते हैं. आइए जानें 24 फरवरी 2025 की इंटरनेशनल ब्रेकिंग न्यूज.

लाइव अपडेट्स

  • रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल होने पर दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जमकर ड्रोन हमला किया. मॉस्को के दक्षिणपूर्व क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन से गिरे मलबे के कारण रूस के रियाजान क्षेत्र में एक इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गई. किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. यूक्रेनी ड्रोन ने रियाजान तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया, जिससे भयानक आग देखी गई.
  • यूक्रेनी एयरफोर्स ने रविवार को कहा कि रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 267 ड्रोन लॉन्च किए. फरवरी 2022 के हमले के बाद यह रेकॉर्ड हमला है.
  • अमेरिका की कई संघीय एजेंसियों ने कर्मचारियों से कहा कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार एलन मस्क की ओर से मांगी जा रही जानकारी करने का जवाब न दें. एक मेल के जरिए कर्मचारियों को उनके काम से जुड़ा हिसाब किताब मांगा गया है. ऐसा न करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी गई है. FBI चीफ काश पटेल ने कथित तौर पर अपने डिपार्टमेंट के कर्मचारियों से मस्क के मेल को इग्नोर करने को कहा.
  • मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी ने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को 4 मार्च को काहिरा में अरब लीग की इमरजेंसी मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
  • इजरायली टैंक वेस्ट बैंक में पहुंच गए. साल 2002 के बाद यह पहली बार है, जब इजरायली टैंक इस इलाके में पहुंचे हैं. इसके बाद नई लड़ाई की चिंता जताई जा रही है.
  • रविवार को यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट यानी यूएसएड के लगभग 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. शेष पूर्णकालिक कर्मचारियों में से अधिकांश को छुट्टी पर भेज दिया जाएगा.
  • अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेडियो टॉक शो होस्ट डैन बोंगिनो को एफबीआई का नया डिप्टी डायरेक्टर बनाया है.
homeworld

यूक्रेन युद्ध के 3 साल, जर्मनी में चुनाव, जानें 24 फरवरी की इंटरनेशनल खबरें



Source link

Leave a Reply