You are currently viewing Bike Care Tips in Hindi: अगर इन 8 बातों का नहीं रखा ध्यान…तो चलते-चलते बंद हो जाएगी Bike, इन टिप्स से रहेगी सालों तक नयी

Bike Care Tips in Hindi: अगर इन 8 बातों का नहीं रखा ध्यान…तो चलते-चलते बंद हो जाएगी Bike, इन टिप्स से रहेगी सालों तक नयी


Last Updated:

Bike Care Tips in Hindi: बाइक को गर्मियों में ठीक रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. ऐसा न करने से बाइक खराब हो सकती है.

X

गर्मी

गर्मी के मौसम में बाइक का इस प्रकार रखें ख्याल

हाइलाइट्स

  • इंजन ऑयल सही ग्रेड का इस्तेमाल करें और समय पर बदलें.
  • टायर प्रेशर निर्माता द्वारा बताए अनुसार बनाए रखें.
  • बाइक को छांव में पार्क करें और नियमित सर्विसिंग करवाएं.

Bike Care Tips in Hindi: मार्च माह में मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाता है. इसी के साथ ही धीरे-धीरे तापमान में भी बढ़ोतरी होने के कारण गर्मी की भी शुरुआत हो जाती है. तापमान में बढ़ाने के कारण आम जीवन के साथ ही वाहनों पर भी इसका काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. गर्मी के मौसम में वाहनों में सबसे ज्यादा असर बाइक पर पड़ता है. इसीलिए जरूरी है कि इस मौसम में बाइक चालक अपनी बाइक का अच्छी तरह से ख्याल रखें. जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. आइए जानते हैं कि गर्मी के मौसम में आखिर किस तरह से अपनी बाइक का ख्याल रखें?

ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखने वाले रायबरेली जिले के कस्बा शिवगढ़ के बाइक मैकेनिक मंसूर अहमद लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि गर्मी के मौसम में वाहनों में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. इससे बचाव के लिए बाइक चालक कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

1. इंजन ऑयल चेक करें
गर्मी में इंजन जल्दी गर्म होता है, इसलिए सही ग्रेड का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें. अगर ऑयल पुराना हो गया है तो उसे समय पर बदलें.

2. टायर प्रेशर सही रखें
गर्मी में टायर की हवा फैलती है, जिससे पंचर या ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. हमेशा निर्माता द्वारा बताए गए अनुसार टायर प्रेशर बनाए रखें.

3. कूलिंग सिस्टम पर ध्यान दें
अगर आपकी बाइक में रेडिएटर है, तो उसमें कूलेंट लेवल चेक करें. एयर-कूल्ड इंजन वाली बाइकों को बहुत ज्यादा धूप में खड़ा न करें.

4. ब्रेक और चेन की देखभाल करें
गर्मी में ब्रेक जल्दी गर्म हो सकते हैं, जिससे उनकी परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है.चेन को साफ करें और लुब्रिकेट करें ताकि वह स्मूथ चल सके.

5. बैटरी मेंटेनेंस करें
बैटरी की वाटर लेवल चेक करें और जरूरत के हिसाब से डिस्टिल्ड वॉटर डालें. बाइक को ज्यादा देर तक खड़ा न रखें, समय-समय पर स्टार्ट करते रहें.

6. बाइक को छांव में पार्क करें
तेज धूप से बचाने के लिए बाइक को छायादार जगह या कवर के नीचे पार्क करें.सीधी धूप में खड़ी बाइक का सीट और फ्यूल टैंक ज्यादा गर्म हो सकता है.

7. फ्यूल टैंक को पूरा न भरें
गर्मी में पेट्रोल फैल सकता है, इसलिए टैंक को पूरी तरह से न भरें.

8. रेगुलर सर्विसिंग करवाएं
बाइक की गर्मी में खास देखभाल के लिए नियमित सर्विसिंग करवाएं. इंजन, ब्रेक, चेन, और एयर फिल्टर को साफ रखें.

homeauto

अगर इन 8 बातों का नहीं रखा ध्यान…तो चलते-चलते बंद हो जाएगी Bike



Source link

Leave a Reply