You are currently viewing Vegh s25 Electric Scooty: सबकी बाप निकली ये इलेक्ट्रिक स्कूटी! धमाकेदार फीचर्स-कीमत कम, 3 घंटे चार्ज करने पर चलेगी 90 KM

Vegh s25 Electric Scooty: सबकी बाप निकली ये इलेक्ट्रिक स्कूटी! धमाकेदार फीचर्स-कीमत कम, 3 घंटे चार्ज करने पर चलेगी 90 KM


Last Updated:

Vegh s25 Electric Scooty: कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदनी है तो आपके लिए ये स्कूटी बेस्ट रहेगी. इसके फीचर्स की इन दिनों हर कोई चर्चा कर रहा है.

X

वेग

वेग की एस25 स्कूटी 

हाइलाइट्स

  • Vegh S25 इलेक्ट्रिक स्कूटी 3 घंटे चार्ज पर 90 KM चलेगी.
  • स्कूटी की कीमत 84 हजार रुपए है.
  • आकर्षक यलो रंग और आधुनिक फीचर्स से लैस.

Vegh s25 Electric Scooty: ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भारत में कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दे रही है और इसके लिए लोग आकर्षित हो रहे हैं. इसलिए वाहनों में कई तरह के आधुनिक फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. दुनिया की प्रत्येक सरकार अपने देश में डीजल और पेट्रोल के वाहनों को सीमित करने में लगी हुई है और उसके विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में जुटी है.

इसी तरह भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों में इलेक्ट्रिक स्कूटी को भी लोग को पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में जो कम बिजली की खपत के साथ अधिक माइलेज देती है और आधुनिक फीचर से लैस है तो आइए जानते हैं इस स्कूटी के बेहतरीन फीचर्स के बारे में.

वेग एस25 इलेक्ट्रिक स्कूटी
सुल्तानपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी की एक निजी एजेंसी के शाखा प्रबंधक रवि कुमार ने लोकल 18 से बताया कि यह वेग की एस25 मॉडल की स्कूटी है जो यलो कलर में आधुनिक फीचर्स के साथ युक्त है. इसमें डिस्प्ले एलइडी लाइट्स और अन्य कई तरह के फीचर्स लगाए गए हैं.

माइलेज में है दमदार 
वेग की एस25 स्कूटी माइलेज में बेहतरीन है इस स्कूटी में को मात्र तीन से चार घंटे चार्ज करना होता है और उसके बाद या 90 किलोमीटर तक चल सकती है. यानी कि कम बिजली की खपत में यह स्कूटी अधिक दूरी तक चलने के लिए तैयार है. वहीं अगर इसके कीमत की बात की जाए तो यह 84 हजार रुपए में ऑन रोड आपको मिल जाएगी इसमें 60 बोल्ट के बैटरी लगाई गई है जो लैडेसिक बैटरी है. इसका जीवन काल भी अधिक है.

कलर है आकर्षक 
यह यलो रंग की स्कूटी है जो देखने में काफी आकर्षक लगती है. इसके साथ ही इसमें लगाए गए ब्लैक कलर के स्टैंड, सिल्वर कलर का चैन कवर, गोलाकार में हेडलाइट, ब्लैक कलर में मुट्ठी आदि फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.

homeauto

सबकी बाप निकली ये इलेक्ट्रिक स्कूटी! धमाकेदार फीचर्स-कीमत कम



Source link

Leave a Reply